• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

साबूदाना खाना क्यों है जरूरी? जानिए इसका सेवन शरीर के लिए है कितना लाभकारी

Why is it necessary to eat Sabudana? Know how beneficial its consumption is for the body - Health Tips in Hindi

नई दिल्ली । किसी भी व्रत के दौरान साबूदाना खाना व्रत रखने वाले व्यक्ति के मुख्य आहार में से एक है। व्रत के दौरान साबूदाना को अपने आहार का हिस्सा बनाना बहुत फायदेमंद होता है। क्योंकि यह फलाहार का हिस्सा होने के साथ-साथ पेट भरने में भी सहायक होता है। वैसे तो अधिकतर लोग व्रत के दौरान साबूदाना का सेवन करते हैं, लेकिन इसे सामान्य रूप से भी अपने दैनिक आहार में शामिल किया जा सकता है। इसका सेवन करने से शरीर को कई तरह के लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं साबूदाना खाना शरीर के लिए कितना लाभकारी है।


साबूदाना देखने में छोटे दाने जैसा होता है। आप इसे अपनी इच्छा और स्वाद के अनुसार दूध और पानी में उबालकर बना सकते हैं। पकने के बाद दानेदार साबूदाना पारदर्शी दिखने लगता है। इसके अलावा आप साबूदाना की खिचड़ी बनाकर भी खा सकते हैं। साबूदाना की खिचड़ी पेट के लिए बहुत फायदेमंद होती है। आप इसमें कई तरह की सब्जियां भी मिला सकते हैं, इससे यह और भी पौष्टिक हो जाती है। अगर आप इसे सुबह के नाश्ते में शामिल करते हैं, तो यह आपको लंबे समय तक ऊर्जावान बनाए रखने में मदद करता है।

साबूदाना शकरकंद की तरह दिखने वाले कसावा या टैपिओका के कंद से बनता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं। ऐसे विटामिन और मिनरल्स का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए अगर आप साबूदाना का सेवन करेंगे, तो आप स्वस्थ रहेंगे।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताब‍िक साबूदाना खाने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है और कब्ज की समस्या को दूर करती है। इसके अलावा साबूदाना वजन कम करने में भी सहायक होता है। इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है, इससे शरीर का वजन कम होता है। साबूदाना डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान माना जाता है। साबूदाना में फाइबर और प्रोटीन होता है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है।

इसके अलावा साबूदाना खाने से दिल भी स्वस्थ रहता है। इसमें मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम की मात्रा हमारे दिल को स्वस्थ रखने में मदद करती है। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन ई और सेलेनियम हमारे बालों और त्वचा को स्वस्थ रखता है। साबूदाना का सेवन करने से हमें कई गंभीर बीमारियों से राहत मिलती है।

--आईएएनएस




ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Why is it necessary to eat Sabudana? Know how beneficial its consumption is for the body
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sabudana
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved