ठंड का मौसम शुरू होने वाला
है। इस मौसम में बीमारियां होने साधारण सी बात हो जाती है। इस मौसम में जा
सी लापरवाही हमारे लिए भारी पड जाती है। ठंड के मौसम में सबसे आम बीमारी है
खांसी-जुकाम। सुखी और कफ वाली खांसी 2 प्रकार की होती है और दोनों तरह की
खांसी आपको काफी परेशान करती है। खाने पीने से लेकर काम और रात को सोने तक
को मजबूर कर देती है। खांंसी से जल्द छुटकारा पाना जरूरी है नहीं तो आगे
चलकर टीबी और अस्थमा जैसे गंभीर बीमारियों का रूप ले लेती है। इसलिए समय पर
इसका इलाज जरूरी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खांसी से छुटकारा पाने के लिए....
एक चौथाई चम्मच शहद और इतने ही सामान मात्रा में मुलेठी पाउडर व दालचीनी
पाउडर की मिलाये और इसे मिश्रण का दिन में 2 बार सुबह और शाम पानी के साथ
सेवन करें। फिर देखिये परिणाम खांंसी कुछ ही समय में कैसे गायाब हो जाती
है।
दीर्घकालिक रिश्तों के लिए जरूरी है इन गुणों का होना
चलो जयपुर वॉक करे, जयपुर एबीसीडी वॉकिंग फेस्ट 14-15 मई को
लगातार पोर्न देखने वालों को करना पड़ता है इन बीमारियों से सामना
Daily Horoscope