ठंड के सीजन में गुड का अपना ही महत्व है।
यह स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होता है। शरीर
को साफ और हैल्दी रख में गुड बहुत ही लाभकारी होता है। गुड में मैग्नीशियम
आयरन विटामिन्स आदि की अच्छी मात्रा होती है। जो शरीर के लिए लाभदायक होती
है। तो आइये जानते हैं गुड इन गुणों को- ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुड मिनरल्स, विटामिन्स और
एनर्जी का उत्तम स्त्रोत है। एक टीस्पून गुड में एमजी कैल्शियम, 3 एमजी
मैग्नीशियम, 8 पोटैशियम व आयरन पाया जाता है। गुड का रंग जितना अधिक गहरा
होता है, उसमें आयरन की मात्रा उतनी अधिक होती है।
गुड खनू में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढाने में मदद करता है इसलिए एनिमिन खून
की कमी लोगों को गुड खाने की सलाह दी जाती है। यह कॉम्प्लेक्स
कार्बोहाइड्रेट है। शक्कर की तुलना में यह धमी गति से रक्त में मिलता है।
इसलिए लंबी अवधि तक ऊर्जा प्रदान करता है।
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2022: इन 5 फलों के सेवन से नियंत्रित रहता है रक्तचाप (ब्लडप्रेशर)
दीर्घकालिक रिश्तों के लिए जरूरी है इन गुणों का होना
चलो जयपुर वॉक करे, जयपुर एबीसीडी वॉकिंग फेस्ट 14-15 मई को
Daily Horoscope