• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मरीज को पसंदीदा फिल्म ‘अदुर्स’ दिखाकर की गई सर्जरी

Surgery was done by showing the favorite movie Adurs to the patient suffering from brain tumor - Health Tips in Hindi

चेन्नई । ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 55 वर्षीय अनंतालक्ष्मी की एक सरकारी अस्पताल में सफल सर्जरी की गई। डॉक्टरों की एक बड़ी टीम ने यह सर्जरी की। लेकिन, जिस तरीके से यह सर्जरी की गई, वह खासी चर्चा में है।
दरअसल, डॉक्टरों ने मरीज को उसकी पसंदीदा अभिनेता की पसंदीदा फिल्म दिखाते हुए सर्जरी की। यह फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर की ‘अदुर्स’ है। अचंभित करने वाली बात यह है कि मरीज ने सर्जरी के दौरान पूरी फिल्म देखी। सर्जरी के दौरान मरीज को फिल्म दिखाते हुए ‘अवेक क्रैनियोटॉमी (अवैक ब्रेन सर्जरी)’ मेथड का इस्तेमाल किया गया।

चिकित्सकीय विज्ञान में ‘अवेक क्रैनियोटॉमी' या 'अवैक ब्रेन सर्जरी’ एक ऐसी विधि है, जिसका इस्तेमाल कर अगर डॉक्टर किसी मरीज की सर्जरी करे, तो मरीज उस दौरान बाहरी संवेदनाओं और गतिविधियों को समझने में सक्षम रहता है। वह किसी से भी बात भी कर सकता है, दूसरे की भावनाओं को समझ सकता है। इसी मेथड का इस्तेमाल करते हुए मरीज को सर्जरी के दौरान उसकी पसंदीदा फिल्म दिखाई गई।

मरीज पिछले कुछ दिनों से शरीर के दाहिने अंगों में संवेदनहीनता महसूस करने के साथ ही अपने सिर में भी दर्द महसूस कर रहा था। उसने कई निजी अस्पतालों में दिखाया लेकिन बीमारी के कारण का पता नहीं चल सका।

अंत में मेडिकल जांच के बाद मरीज के ब्रेन की बाएं तरफ 3.3 x 2.7 सेंटीमीटर का ट्यूमर होने का पता चला। मरीज ने कई निजी अस्पतालों में सर्जरी के लिए संपर्क किया, लेकिन अधिक कीमत और जटिल प्रक्रिया की वजह से उसने अपने कदम पीछे खींच लिए। अंत में जब समस्या गंभीर हुई, तो उसने सरकारी अस्पताल का रुख किया, जहां अब उसकी सफल सर्जरी संपन्न हो चुकी है। यह सफल सर्जरी न सिर्फ मरीज, बल्कि पूरे अस्पताल के लिए अभूतपूर्व बताई जा रही है। सर्जरी की इस प्रक्रिया के दौरान मरीज को चिंता मुक्त रखने के लिए मेडिकल टीम ने मरीज को उसकी पसंदीदा फिल्म ‘अदुर्स’ दिखाई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Surgery was done by showing the favorite movie Adurs to the patient suffering from brain tumor
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: brain tumor, adurs, surgery
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved