नई दिल्ली। क्या आप अपना वजन कुछ किलोग्राम घटाना चाहते हैं? तो आपको
यहां-वहां देखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी रसोईघर में ही कुछ ऐसे
तत्व आपको मिल जाएंगे जो वजन कम करने में आपकी मदद करेंगे। प्रतिष्ठित
आयुर्वेदाचार्य और जीवा आयुर्वेद के निदेशक डॉ. परताप चौहान ने कहा, "आहार
और व्यायाम वजन कम करने का स्वास्थ्यवर्धक जरिया है, लेकिन किसी को यह नहीं
पता है कि उनकी रसोईघर में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जो उनका वजन कुछ
किलोग्राम तक कम करने में मदद कर सकता है। प्रतिदिन के आहार में रसोईघर के
उन कुछ तत्वों को शामिल करना आपके वजन कम करने में काफी प्रभावी हो सकता
है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने रसोईघर में आसानी से मिलने वाले पांच तत्वों के बारे में बताया, जो आपके मेटाबॉलिज्म और पाचन को दुरुस्त करता है।
दालचीनी :
आयुर्वेद में दालचीनी का प्रयोग इसके कीटाणुनाशक, जलन कम करने,
एंटी-बैक्टिरियल गुणों के कारण किया जाता है। जब बात वजन कम करने की आती
है, तो मीठी सुगंध वाला यह तत्व मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, ब्लड शुगर और
कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है। सुबह उठने के बाद सबसे पहले दालचीनी
मिला पानी का सेवन करने से यह भूख कम करने में मदद करने के साथ बुरे
कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है।
इन बातों का रखेंगे ध्यान तो महकती रहेगी आपके दांपत्य जीवन की बगिया
फाइजर वैक्सीन लगने के बाद के प्रभाव गंभीर नहीं : स्टडी
कौन से कैंसर रोगी ना लगाए कोविड वैक्सीन, यहां पढ़ें
Daily Horoscope