• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पम्पकिन सीड्स: कोमल से दिल और सख्त हड्डियों का रखते हैं ये पूरा ख्याल

Pumpkin seeds: They take complete care of the soft heart and hard bones - Health Tips in Hindi

नई दिल्ली । क्या आप भी उन लोगों की फेहरिस्त में शामिल हैं जो कद्दू यानि कुम्हड़ा यानि कदिमा को देखकर मुंह बनाते हैं तो यकीन मानें आप हैरान हो जाएंगे इसके सीड्स के बारे में जानकर। कद्दू के बीज यानि पम्पकिन सीड्स गुड फैट्स, मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और शरीर के हर अंग का ख्याल रखते हैं। फिर चाहें वो कोमल सा दिल हो या सख्त हड्डियां।
इन बीजों में पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड और सेलेनियम और बीटा कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भी भरपूर होती है। इसके अतिरिक्त, वे आयरन का एक उच्च स्रोत हैं। चिकित्सकों के मुताबिक एक कप कद्दू के बीज में 9.52 मिलीग्राम (मिलीग्राम) आयरन होता है। प्रीमेनोपॉज़ल (माहवारी बंद होने से पहले) महिलाओं के लिए 18 मिलीग्राम और रजोनिवृत्ति के बाद 8 मिलीग्राम रिकमेंडेड होता है।

पम्पकिन सीड्स में भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स, मैग्नीशियम और जिंक पाया जाता हैं। जो दिल का ख्याल रखता है। इसे सुबह खाली पेट लेने से चमत्कारिक फायदे होते है। कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित ही नहीं करता बल्कि ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में भी मददगार है।

इसके बीजों में कई एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो खास बनाते है। यह शरीर में आने वाली सूजन को कम करने का काम करते है। इसे खाने से शरीर का मेटाबॉलिज्म लेवल मेंटेन रहता है।

एक सबसे जरूरी बात, इन दिनों लाइफस्टाइल की वजह से कई परेशानियां पैदा होती हैं। सबसे ज्यादा खामियाजा पेट को भुगतना पड़ता है। कब्जियत इसमें से एक है। अगर आप भी ऐसा ही कुछ फेस कर रहे हैं तो पम्पकिन सीड्स आपके लिए एक वरदान है! ऐसा हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं। इन सीड्स में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। जो पाचन तंत्र को सही रखने में मदद करता है और कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है।

यह महिलाओं में होने वाली खून की कमी को भी पूरा करने का काम करते है, क्योंकि इसमें आयरन भी भरपूर मात्रा में होता है। सुबह खाली पेट इन बीज का सेवन करने से एनीमिया को होने से रोका जा सकता है। इन बीजों में फ्लेवोनॉइड्स और फेनोलिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है। जो शरीर और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते है।

अब सबसे मौजूं सवाल कि इन्हें खाएं तो कैसे? लोग कद्दू के बीजों को नाश्ते में खा सकते हैं या फिर किसी डिश का स्वाद बढ़ाने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही सलाद में, घर में बने ग्रेनोला यानि नट्स और सूखे मेवों के मिक्सचर के तौर पर भी खा सकते हैं। तो जैसे चाहें वैसे खाएं क्योंकि अच्छी सेहत जरूरी है और हां अगली बार जब कद्दू दिखे तो उसे प्यार से हाथ में उठाकर घर जरूर ले आइएगा क्योंकि इनके बीज को घर पर भी सुखाकर, रोस्ट कर खा सकते हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pumpkin seeds: They take complete care of the soft heart and hard bones
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pumpkin seeds
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved