सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के लिए मोटापा बड़ी चुनौती बन गया है। यह बीमारियों का सबसे बड़ा कारण बन गया है। सरकारी आंकड़ों ने इसकी पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड वेलफेयर (एआईएचडब्ल्यू) ने गुरुवार को 2024 के लिए अपनी वार्षिक "ऑस्ट्रेलियन बर्डन ऑफ डिजीज" रिपोर्ट जारी की।
सिन्हुआ की रिपोर्ट ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोग बीमारी की वजह से समय से पहले अपनी जान गंवा रहे हैं।
इसमें यह कहा गया कि, " जोखिम कारकों के कारणों को टाला या कम किया जा सकता था।"
एआईएचडब्ल्यू ने मोटापे और अधिक वजन को बीमारी का एक बड़ा कारण माना।
इस रिपोर्ट के मुताबिक तम्बाकू का उपयोग पहले प्रमुख रिस्क फैक्टर था, लेकिन एआईएचडब्ल्यू ने बताया कि 2003 के बाद से इससे होने वाली बीमारी का बोझ 41 प्रतिशत कम हो गया।
एआईएचडब्ल्यू के प्रवक्ता मिशेल ग्रेले ने एक बयान में कहा, "यह कमी धूम्रपान करने वालों की संख्या में कमी के कारण हो सकती है।"
अध्ययन में कहा गया है कि 2024 में ऑस्ट्रेलिया में कुल रोगों का 8.3 प्रतिशत अधिक वजन के कारण है। 7.6 प्रतिशत तंबाकू के उपयोग से और 4.8 प्रतिशत आहार से जुड़ी समस्याओं के कारण है।
जून में एआईएचडब्ल्यू द्वारा प्रकाशित एक अलग रिपोर्ट में यह पाया गया कि 2022 में 66 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई वयस्क और 26 प्रतिशत बच्चे और किशोर अधिक वजन वाले या मोटे थे।
गुरुवार को जारी रिपोर्ट में पाया गया कि 2024 में बीमारियों का प्रमुख कारण कैंसर बना हुआ है।
रिपोर्ट में युवाओं की बिगड़ती मानसिक स्थिति, खुदकुशी और खुद को नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति देश में बीमारियों के बढ़ते बोझ का कारण बताई गई।
--आईएएनएस
जल्द पकड़ में आ जाने पर सर्जरी से ठीक हो सकता है सर्वाइकल कैंसर
ध्यान में कमी, बेहतर तात्कालिक स्मरणशक्ति हो सकते हैं लेवी बॉडी डिमेंशिया के संकेत!
कब्ज का परमानेंट इलाज के लिए आयुर्वेद की शरण में आइए…इनको अपनाइए
Daily Horoscope