• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तंबाकू व शराब ही नहीं मोटापे और संक्रमण से भी होता है मुँह का कैंसर

Not only tobacco and alcohol, obesity and infection also causes oral cancer - Health Tips in Hindi

मुँह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण तंबाकू और शराब को माना जाता है लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसे कारण हैं जिन्हें मुँह के कैंसर के लिए जिम्मेदार माना जा सकता है। इन कारणों में मोटापा और संक्रमण भी शामिल हैं, जिनके चलते यह कैंसर होता है। इसकी सबसे बड़ी पहचान यह है कि इससे आवाज में बदलाव आ जाता है। मुँह का कैंसर देश में पुरुषों में होने वाले सबसे आम कैंसर में से एक है। देश में हर साल मुँह के कैंसर के करीब एक लाख नए मामले सामने आते हैं। अब यह कैंसर महिलाओं में भी काफी तादाद में बढऩे लगा है, विशेष रूप से उन महिलाओं में जो तम्बाकू का सेवन करती हैं। मुँह के अन्दर सफेद या लाल धब्बा, दाँतों का अचानक गिरना, आवाज में अचानक बदलाव होना, गर्दन में सूजन और चेहरे पर सूजन, गले के पिछले हिस्से में दर्द जो कान तक जाता हो आदि इसके कुछ सामान्य लक्षण हैं। मुँह के कैंसर के मामले में सबसे ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि इसके आधे मामलों में पीडि़तों की मौत हो जाती है। इसका प्रमुख कारण यह है कि इसका पता एडवांस स्टेज में चलता है। तम्बाकू और शराब सेवन के अलावा भी इस कैंसर के होने के कुछ और कारण हैं। आइए डालते हैं एक नजर उन कारणों पर— 1. अधिक वजन
अधिक वजन भी इस कैंसर का एक प्रमुख कारण माना जाने लगा है। अधिक वजन के कारण कोशिकाओं और रक्तवाहिकाओं की अतिरिक्त ग्रोथ होने लगती है। इसके अलावा विशेष प्रकार के हार्मोन का खतरा भी बढ़ता है।
बचाव का उपाय
नाश्ते में अधिक प्रोटीन लेना चाहिए, क्योंकि प्रोटीन के पचने की प्रक्रिया धीमी होती है। साथ ही यह भूख बढ़ाने वाले हार्मोन्स को भी धीमा करता है। इसके अलावा खुद को सक्रिय रखें। सप्ताह में एक बार वजन जरूर चेक करें यह आपको वजन घटाने के लिए प्रेरित करता है।
2. पोषण की कमी
भोजन में पोषण की कमी से कैंसर से बचाने वाले विशेष प्रकार के मिनरल्स शरीर में कम हो जाते हैं। इससे मुँह के कैंसर का खतरा बढ़ता है।
बचाव के उपाय
रोज भोजन में 5 तरह के फल और सब्जियों को शामिल करें। फाइबर की पर्याप्त मात्रा रखें। डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल करें।
3. यूवी रेडिएशन
लम्बे समय तक धूप में रहने से अल्ट्रावायलेट रेडिएशन कोशिकाओं को नुकसान पहुँचाता है। त्वचा इन क्षतिग्रस्त कोशिकाओं के डीएनए में बदलाव कर देती है। इससे कैंसर बढ़ता है।
बचाव के उपाय
बचाव के लिए सन स्क्रीन का उपयोग करें। अधिक समय तक तेज धूप में रहने से बचें।
4. माउथवाश
अधिक एल्कोहल वाने माउथवॉश से मुँह के कैंसर का खतरा बढ़ता है। इसमें पाया जाने वाला एल्कोहल गले के कैंसर के लिए जिम्मेदार है।
बचाव
खासकर स्प्रे किए जाने वाले माउथवॉश से बचें। इसकी जगह सौंफ या ऐसे ही अन्य उत्पादों का उपयोग ज्यादा फायदेमंद है।
5. एचपीवी संक्रमण
ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) शरीर के विभिन्न अंगों में पेपिलोमा (उभार या मस्सा) पैदा करते हैं। एचपीवी 16 इसका प्रमुख प्रकार है।
बचाव
11 से 12 साल की उम्र के सभी किशोरों को इसका टीका लगवाना चाहिए। अगर नहीं लगवाया है तो 49 वर्ष की उम्र तक भी टीका लगवा सकते हैं।

आलेख में दी गई जानकारियों को लेकर हम यह दावा नहीं करते कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Not only tobacco and alcohol, obesity and infection also causes oral cancer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: not only tobacco and alcohol, obesity and infection also causes oral cancer
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved