गहरी और अच्छी नींद बच्चे, जवान, बूढे सभी के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य
के लिए बहुत जरूरी है। रात भर गहरी नींद सोने वाले दिन भर तरोताजा महसूस
करते है ऐसे में उनका मन प्रसन्न तो रहता ही है बल्कि कई बीमारियों व रोगों
से भी दूर रहते हैं दूसरे शरीर में स्फूर्ति बनी रहेंं तो हर काम में मन
लगा रहता है। चाहे बच्चे, बूढे, जवान ही क्यों न हों। अगर नींद पूरी न हो
तो कई रोग होने का डर हैं ऐसे में व्यक्ति दिन भर सुस्त, चिडचिडे हो जाते
है किसी भी काम में मन नहीं लगता और इनके शरीर में रोगाणुओं से लडने की
क्षमता गहरी नींद सोने वालों की अपेक्षा अत्यधिक कम होती है अगर जिन लोगों
को रात में ठीक से नींद आती है तो ऐसे लोगों को बीमारियों के भी शिकार हो
जाते हैं। ऐसे लोगों का शरीर इंसुलिन नामक हरमोन के प्रतिकम संवेदनशील होता
है और वे आगे चल कर डायबिटीज, मोटापा, और उच्चा रक्तचाप जैसी बीमारियों से
पीडित देखें जाते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शाकाहारी ईद पर्व
मुंबई के आसपास की छह संपत्तियां सबसे अच्छे मानसून में समय बिताने के लिए
मानसून के दौरान आपकी फिटनेस के लिए 7 इनडोर व्यायाम
Daily Horoscope