मक्खन के बिना भारतीय नाश्ता अधूरा
होता है। शायद ही कोई दिन ऐसा होगा जब आप इनसे बच पाती हों। लेकिन कैलरी के
लिहाज से कौन ज्यादा हेल्दी ऑप्शन है यह जानना भी जरूरी है। इस बार जानिए
मक्खन सेहत के लिए कितना बेहतर है। आयुर्वेद के अनुसार मक्खन इतना लाभकारी
है कि हर इंसान को रोज इसे खाना चाहिए। जहां इन दिनों लोग डायटिंट के नाम
पर मक्खन और घी से दूर भागते हैं वहीं पुराने जमाने में मक्खन इसलिए खाया
जाता था कि शरीर तुंदुरूस्त बना रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूध, मक्खन और चीज के बिना हमारे दिन की शुरूआत ही नहीं होती। ब्रेड बटर हो या चीज सैन्डविच ब्रेकफस्ट में ये जरूर शामिल होते हैं।
मक्खन में मौजूद फैटी एसिड-कौंजुलेटेड लिनोलेक एसिड कैंसर से बचाव में बहुत
मददगार है। यह एसिड ट्यूमर से लेकर कैंसर तक के उपाचा में मददगार हो सकता
है।
डार्क सर्कल हो या पिंपल्स, बड़े काम की है मुंह की लार
महिलाएं ऐसे रखें सेहत का ख्याल: डाइट में जरूर शामिल करें ये 3 चीजें, नहीं होगी कैल्शियम की कमी
रंगों में छुपा है खुशियों का गहरा राज, सही चुना तो 'डोपामाइन' का बढ़ेगा लेवल और खिल उठेंगे आप
Daily Horoscope