88 हजार लोगों पर हुई रिसर्च ये भी पढ़ें - गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ
शोधकर्ताओं ने 43 से लेकर 74 वर्ष
के 88 हजार ब्रिटिश वयस्कों पर यह शोध किया। रिसर्च में शामिल लोगों के हाथ
में ट्रैकर पहनाया गया। ट्रैकर के जरिए उनके सोने और उठने की एक्टिविटी को
मॉनिटर किया गया। इसके अलावा उनसे लाइफस्टाइल से जुड़े सवाल-जवाब भी किए
गए। ऐसे लोगों में 5 साल तक हार्ट डिजीज, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, हार्ट
फेल्योर का मेडिकल रिकॉर्ड रखा गया और इसकी तुलना की गई।
रिसर्च के
परिणाम बताते हैं कि जिन मरीजों ने रात 10 से 11 बजे के बीच नींद लेना शुरू
किया उनमें हृदय रोग के मामले सबसे कम थे। वहीं, जो लोग आधी रात के बाद
सोते हैं, उनमें यह खतरा 25 फीसदी तक अधिक होता है।
स्वस्थ और करारे सलाद का आनंद लें
महिलाओं को जरूर करना चाहिए इनका सेवन, स्वस्थ रहेगा शरीर
आपकी उम्र के अनुसार स्वस्थ खाने की आदतें
Daily Horoscope