नई दिल्ली| दिल्ली के रहने वाले एस.राहुल के परिवार के सभी सदस्य अपनी सेहत
को लेकर बेहद सचेत हैं और शायद यही वजह है कि खाना पकाने के मामले में इस
परिवार में अन्य किसी भी किस्म के तेल की तुलना में जैतून के तेल या ऑलिव
ऑयल को पहली प्राथमिकता दी जाती थी। हालांकि तीन साल पहले इस परिवार ने
ऑलिव ऑयल की जगह देसी घी को अपनाना शुरू कर दिया, क्योंकि कथित तौर पर इसके
कई स्वास्थ्य लाभ हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एस.राहुल का परिवार ही केवल ऐसा नहीं है,
बल्कि आज के जमाने में कई ऐसे आधुनिक परिवार हैं जो खाना पकाने की इस
पुरानी शैली को अपना रहे हैं। यहां तक कि डॉक्टर और न्यूट्रीशियनिस्ट भी इस
बात से सहमत हैं कि अगर समुचित मात्रा में देसी घी का सेवन किया जाए तो यह
हड्डियों और रोध प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है।
इंद्रप्रस्थ
अपोलो हॉस्पिटल की चीफ क्लीनिकल न्यूट्रीशियनिस्ट प्रियंका रोहतगी ने
आईएएनएस को बताया, "भारतीय समाज में देसी घी को बेस्ट इम्युनिटी बूस्टर में
से एक माना जाता है। यह हमारी आंखों, पाचन तंत्र के लिए लाभदायक है और
यहां तक कि यह हड्डियों को भी मजबूत बनाता है। देसी घी से स्किन और बाल भी
अच्छे होते हैं।"
उन्होंने यह भी कहा, "यह एक बेहतरीन एंटीबायोटिक
है जो सर्दी-खांसी के दौरान मददगार है। इसका उपयोग घावों को भरने के लिए भी
किया जाता है। प्रेग्नेंसी के दौरान देसी घी मां और बच्चे दोनों को पोषण
प्रदान करता है, क्योंकि उन्हें इसकी ज्यादा जरूरत रहती है।"
क्यों ज्यादा सोचना आपको थका देता है?
ऊँ के उच्चारण से दूर होती हैं बीमारियाँ, नियमित जाप से होते हैं लाभ
मानसिक तनाव के चलते बच्चे उठाते हैं गलत कदम, अवसाद में जाने से बचाएँ
Daily Horoscope