बालों को लेकर हर महिला पुरुष यहाँ तक कि बच्चे भी चिंता में रहते हैं। बालों का बढऩा, झडऩा, टूटना, गिरना, या फिर धीमी गति से बढऩा कई बातें हैं जिनको लेकर तनाव पैदा हो जाता है। बालों की समस्याओं से निजात पाने के लिए महंगे से महंगे से ट्रीटमेंट शुरू किए जाते हैं। वैसे तो ऊपर बताई गई बालों की समस्याएँ आम हैं जिनको लेकर व्यक्ति उतना चिंतित नहीं होता, जितना वह असमय सफेद होते बालों को लेकर होता है। अपने सफेद होते बालों को छुपाने के लिए व्यक्ति कई जतन करता है। वह आजकल के हेयर ट्रांसप्लांट करने वालों तक भी पहुँच जाता है। यदि आपके बाल भी असमय सफेद हो रहे हैं तो आप किसी चिकित्सक या नए-नए विकल्प तलाशने से पहले कुछ देशी नुस्खों को आजमा कर देखें, हो सकता है उससे आपके असमय सफेद होते बालों की संख्या में कमी होने लग जाए। आपने गुड़ का नाम तो सुना व देखा ही होगा। यह बड़े काम की खाद्य सामग्री है। यदि आप गुड़ का सही तरीके से सेवन करे तो आप अपने सफेद होते बालों से निजात पा सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आइए डालते हैं एक नजर इस देशी उपाय पर—
परिवार के सदस्यों के मध्य होना चाहिए प्रभावी संचार (कम्यूनिकेशन)
वस्त्र उद्योग के साथ फड़ चित्रकला और ऐतिहासिक धरोहर के लिए पर्यटकों को लुभाता है भीलवाड़ा
जालोर : ग्रेनाइट से बने जैन मंदिरों को देख पर्यटक होते हैं आकर्षित
Daily Horoscope