पेट का तंदुरूस्त होना बहुत जरूरी है। यह शरीर का बहुत महत्वपूर्ण भाग है यदि पेट में किसी तरह की कोई गड़बड़ी हो तो यह और भी बहुत सी बीमारियों को न्यौता देता है। बहुत से लोग अक्सर पेट साफ न होने यानि कब्ज की शिकायत करते हैं। आइए आज हम कब्ज से परेशान लोगों के लिए लेकर आएं है कुछ घरेलू उपाय जो उनका पेट साफ रखने में काफी मदद करेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
त्रिफला का सेवनत्रिफला को भी आप कब्ज दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। त्रिफला खाकर आप कब्ज को दूर भगा सकते हैं। त्रिफला एक हर्ब है, त्रिफला शब्द का मतलब है 'तीन फल'. त्रिफला तीन फलों हरड, बेहड और आंवला से मिलकर बनता है। कब्ज से राहत के लिए त्रिफला का इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
पुलकित सम्राट ने बताया, कैसे रहें फिट
कोविड से पहले की अपनी बॉडी में वापस आ गई हूं : तमन्ना भाटिया
How to Select Medical Insurance for my Parents?
Daily Horoscope