सर्दियों के सीजन में एड़ियों की नियमित सफाई करें
सर्दियों
के सीजन में आपको अपने हाथ पेरों की त्वचा का विशेष ख्याल रखना जरूरी होता
है। अगर आपकी एड़िया फट रही है तो नहाने से पहले स्क्रब से अच्छी तरह से
इस्तेमाल करें। इससे गंदगी के साथ डेड स्कीन भी निकल जाएगी और समय समय पर
अपने पैरों को गर्म पानी से साफ करती रहें। ये भी पढ़ें - प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी
एड़ियों की मसाज
बता
दें कि पैरों में तेल ग्रंथी नहीं होती है। इसी लिए इनमें हमेशा रूखापन
बना रहता हैं। इसके लिए आपको रात में सोने से पहले तेल या क्रीम से रोज
मसाज करना चाहिए। इससे आपके पैरों में नमी बनी रहेगी।
अक्सर बाथरूम में ही दिल का दौरा क्यों पड़ता है?... कारण यहां जानिए
हेल्दी डाइट से मिल सकती है लंबे समय से चले आ रहे दर्द में राहत !
दुर्लभ और लाइलाज रक्त कैंसर को टाल सकता है फाइबर युक्त आहार : शोध
Daily Horoscope