• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिठाइयां खाने से हो जाती है एसिडिटी और अपच, इन देसी ड्रिंक्स से मिलेगा मिनटों में आराम

Eating sweets causes acidity and indigestion, these Desi drinks will give relief in minutes - Health Tips in Hindi

देशभर में दिवाली के जश्न का माहौल छाया हुआ है। इस पांच दिन के त्योहार वो धनतेरस के दिन से लेकर भाई दूज तक मनाया जाता है। इस त्यौहार में घर में खूब मिठाइयां तो बनती ही हैं लेकिन मेहमानों का आना जाना भी लगा रहता है जिससे घर पर मीठी चीज़ों का अम्बार लग जाता है। ऐसे में लोग उस दिन डाइट भूलकर जमकर मिठाइयों का सेवन करते हैं। ऐसे में कई बार ज़्यादातर लोगों को एसिडिटी और अपच की शिकायत होती है। अगर आप भी दिवाली के बाद इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं इस समस्या से कैसे छुटकारा मिलेगा? जीरा पानी जीरा का पानी पीने से अपच की परेशानी दूर होती है। ये आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और एसिडिटी की दिक्कत भी दूर हो जाती है। इसका सेवन करने से मोटा भी कम होता है।

सौंफ का पानी
सौंफ सबसे बेहतरीन बॉडी डिटॉक्सर है। जब भी आपको पाचन से जुड़ी समस्या हो आपको सौंफ का पानी पीना चाहिए। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं। सौंफ, गैस्ट्रिक एंजाइम के प्रोडक्शन को बढ़ाकर, पाचन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर रखते हैं। यह कब्ज, अपच और सूजन का भी इलाज करता है। इसका सेवन खाना खाने के बाद सांसों की बदबू को खत्म करने के लिए भी किया जाता है। तुलसी की चाय
तुलसी की चाय नेचुरल डिटॉक्स के रूप में जानी जाता है। इसमें नेचुरल केमिकल होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने का काम करते हैं तुलसी के पत्तों का चाय पीने से मल त्याग में सुधार, पाचन तंत्र संतुलन को बढ़ावा देने और पीएच स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है। इनमें ऐसे कम्पाउंड होते हैं जो पेनक्रियाण सेल्स के फंक्शन को सपोर्ट करते हैं और रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में भी मदद करते हैं।।1 गिलास पानी में कुछ तुलसी पुदीने की पत्तियों को डाल कर अच्छी तरह से उबालकर पियें।
पुदीने की चाय पुदीने की चाय पीने से पाचन संबंधी बेहतरीन लाभ मिलते हैं। अगर आपका हाज़मा बईगा हुआ है तो आप इसका सेवन करें। एक गिलास पानी में 12 से 15 पुदीने की पत्तियां और दो, तीन काली मिर्च डालें और इसे अच्छी तरह से उबालें। जब ये हल्का ठंडा हो जाए तो छानकर पिएं। इससे डाइजेशन सही होगा और बॉडी डिटॉक्स होगी।

नोट: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य और सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Eating sweets causes acidity and indigestion, these Desi drinks will give relief in minutes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: eating sweets causes acidity and indigestion, these desi drinks will give relief in minutes
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved