आप चाहते हैं कि आपके दांपत्य जीवन में हमेशा प्यार बना रहे, तो जरूरी है
कि आप अपने पार्टनर को ना केवल समय दें। बल्कि उसे समय-समय पर सरप्राइज भी
देते रहें। इससे आपकी लव लाइफ में प्यार बढता जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्यारा-सा सरप्राइज- बहुत दिन हो गए और आप रूटीन लाइफ जीए
जा रहे हैं कुछ गर्मी तो लाइए। आज शाम जैसे ही आपका ऑफिस से काम खत्म हो,
दो चीजें याद करते हुए घर के लिए निकलिए पहला तो यह कि आपको एक सुंदर-सा
बुके खरीदना है और दूसरा यह कि बुके बिना किस के नहीं देना है। भला,
रूखे-सूखे मूड से भी प्यार जताया जाता है।
तारीफ करना ना भूलें - किसी की तारीफ हमेशा खुशामद के लिए
ही नहीं की जाती। कॉम्प्लीमेंट एक ऎसी चीज है, जो बिना एक पैसा खर्च कराए,
किसी को आपका गुलाम बना सकती है। पार्टनर को यह उम्मीद होती है कि उनका
सॉलमेट उसके अच्छे काम, अच्छी ड्रेसिंग या अच्छे लुक्स की तारीफ करे। क्या
आपको झूठ बोलना नहीं आता कोशिश करके तो देखिए जनाब! फर्क तुरंत नजर आएगा
आपको।
भारत में डायबिटीज को बढ़ावा दे रहे हैं अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड: एक्सपर्ट
शोधकर्ताओं ने बच्चों में 'आरएसवी' के गंभीर मामलों से जुड़े लक्षणों की पहचान की
भारतीय वैज्ञानिकों की नई थेरेपी कैंसर मरीजों के लिए मददगार
Daily Horoscope