किडनी में इंफेक्शन ये भी पढ़ें - प्राकृतिक टिप्स से पाएं कुदरती काले बाल
कम पानी पीने का असर सबसे ज्यादा आपकी किडनी
पर पड़ता है। किडनी में इंफेक्शन होने पर भी बार-बार टॉयलेट आता रहता है।
वहीं, हर बार टॉयलेट करने पर जलन भी बढ़ती रहती है, इसलिए कोई भी परेशानी
होने पर टेस्ट जरूर कराएं।
यूरिनरी ब्लैडर का ज्यादा एक्टिव होना
बार-बार
टॉयलेट आने का सबसे बड़ा कारण यूरिनरी ब्लैडर (मूत्राशय) का ज्यादा एक्टिव
होना हो सकता है। इसकी वजह से बार-बार टॉयलेट आता है, अगर पेशाब को एकत्र
करने में ब्लैडर की क्षमता कम होने या दबाव बढऩे पर थोड़ा भी पानी पीने पर
टॉयलेट बहुत तेजी से आता है और कई बार इसे रोककर रखना बहुत मुश्किल हो जाता
है।
क्यों ज्यादा सोचना आपको थका देता है?
ऊँ के उच्चारण से दूर होती हैं बीमारियाँ, नियमित जाप से होते हैं लाभ
मानसिक तनाव के चलते बच्चे उठाते हैं गलत कदम, अवसाद में जाने से बचाएँ
Daily Horoscope