नई दिल्ली। शादी के दिन हर लडक़ी की खूबसूरत दिखने की और सबके आकर्षण का
केंद्र बनने की ख्वाहिश होती है। इस दिन सबसे अच्छा दिखने के लिए ज्यादा
मेकअप की लीपापोती नहीं करें और किसी भी तरह के तनाव से भी दूर रहने की
कोशिश करें। ‘यूरो क्रोमा इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलाजी’ के सह-संस्थापक
नलिन वर्मा और ‘7 शेड्स बाई पुनीति यूनीसेक्स सैलॉन’ की सौंदर्य विशेषज्ञ
पुनीति ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं :- ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
* दुल्हन के बेहतर लुक
का मुख्य मकसद पूरा लुक सिंपल रखते हुए भी बेहद खूबसूरत दिखना होता है,
जैसा कि भारतीय दुल्हनें भारी कपड़ों और गहनों से लदी होती हैं, तो ऐसे में
मेकअप नैचुरल रखना ही बेहतर होगा।
* अगर आप एक परंपरागत दुल्हन का
लुक चाहती हैं तो सिंदूरी, लाल, कोरल रेड, गहरे लाल और गहरे गुलाबी रंग की
लिपस्टिक लगाएं। पेस्टल या न्यूड रंगों के लिप कलर के इस्तेमाल से बचें।
फायदे के साथ-साथ नुकसानदेह भी है सरसों, सम्भलकर करें इस्तेमाल
A Simplified Guide to Select the Best Term Insurance
सिर्फ बहू पर नहीं, पति पर भी है रिश्तों को निभाने की जिम्मेदारी
Daily Horoscope