• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

अंडरवियर खरीदने से पहले महिलाओं को इन बातों पर करना चाहिए गौर...

आजकल की युवतियों इस प्रकार के अंडरवियर खरीदना पसन्द करती हैं जो दिखने में सैक्सी, आकर्षक और सुन्दर लगे। सिर्फ युवतियाँ ही नहीं अपितु 45 वर्ष की उम्र तक की महिलाएँ भी कुछ इसी प्रकार के अंडरवियर खरीदना पसन्द करती हैं। कई जगह उदाहरण देखने को मिलते हैं जहाँ माँ-बेटी एक ही स्टाइल लेकिन अलग-अलग रंगों के अंडरवियर खरीदती हैं। चिकित्सकों का कहना है कि महिलाओं में योनि संक्रमण का सबसे बड़ा कारण उनका अंडरवियर ही बनता है। यूरिन इंफेक्शन और यूटीआई की समस्या भी कई बार महिलाओं को अंडरवियर की वजह से होती है। अंडरवियर्स में कुछ ऐसे धागे या रेशे होते हैं, जिन्हें अगर लंबे समय तक पहना जाए, तो इससे योनि के आसपास खुजली, जलन या फिर छोटे-छोटे लाल दानों का निकलना आम बात है।

वजाइल इंफेक्शन से बचने के लिए महिलाओं को किस प्रकार के अंडरवियर का चुनाव करना चाहिए आइए डालते हैं एक नजर....
हर महिला और युवती की शारीरिक बनावट में अन्तर होता है। बनावट के चलते आपको ऐसे अंडरवियर खरीदने चाहिए जो आपको पूरी तरह से आरामदायक स्थिति महसूस कराते हों। हो सकता है आपके लिए हिपस्टर्स आरामदायक रहते हैं लेकिन आपकी बेटी के लिए बिकनी कट। इसलिए आप जब भी इसे खरीदे तो यह सुनिश्चित करें कि वह आपको आरामदायक स्थिति का अहसास कराए। महिलाओं की आदत होती है वो बहुत टाइट अंडरवियर पहनती हैं। टाइट अंडरवियर की वजह से महिलाओं में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा अंडरवियर के साइज पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। हो सकता है आप छोटे साइज में फिट होना चाहती हों, लेकिन इससे आपको असहजता महसूस हो सकती है। वैसे भी चिकित्सकों का कहना है कि छोटे साइज का अंडरवियर वजाइना में जलन पैदा करने के साथ ही इंफेक्शन पैदा करता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Before buying underwear, women should consider these things, there is a risk of vaginal infection
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: before buying underwear, women should consider these things, there is a risk of vaginal infection
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved