आंवला एक अत्यंत पौष्टिक फल है। इसमें शक्ति प्रदान करने वाले सभी गुण पाए
जाते हैं। इसमें विटामिन सी जैसे अनेकों तत्व भी अच्छी मात्रा में मिल जाते
हैं। आंवला आसानी से मिलने वाला व सस्ता फल गुणों का भंडार है। इसके
चमत्कारी गुणों के कारण इसे अमृत फल भी कहा जाता है। इसके अनेकों औषधीय लाभ
भी हैं जिनसे फायदा उठाया जा सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बारिश के दिनों में फोडे-फुंंसियां चेहरे पर निकल आती हैं उन्हें दूर भगाने
के लिए सूखे आंवले के चूर्ण का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लेप करें। एक घंटे
बाद पानी से चेहरा धो लें।
आंवले का मुरब्बा प्रतिदिनसुबह-सुबह खाने से हाई ब्लडपे्रशर में बहुत फायदा होता है।
एक चम्मच आंवले के चूर्ण को एक चम्मच मधु में मिलाकर लेने से खांसी में बहुत लाभ मिलता है।
आंवले का अचार स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है।
आवंले का चूर्ण और पिसा हुआ काला नमक एक चम्मच पानी के साथ लेने से दस्त तुरन्त बंद हो जाते हैं।
अपर्याप्त नींद दिल के दौरे की प्रमुख कारक
इस मानसून में आप अपनी चाय में जड़ी-बूटियों को शामिल कर सकते हैं
मिलेनियल्स के लिए स्वस्थ खाने की आदतें
Daily Horoscope