• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रभाव जमाने के लिए जरूरी है फैशन की बातों की जानकारी रखना

To make an impact, it is necessary to keep abreast of fashion matters. - Fitness Tips in Hindi

आधुनिकता की दौड़ में स्वयं को आधुनिक दिखाने के लिए कमोबेश सभी नवयुवतियाँ फैशन से जुड़े रहती हैं ताकि समय के साथ वे स्वयं को अपडेट रखते हुए अपना लुक बदल सकें। खुद को आकर्षक दिखाने के लिए नवयुवतियाँ हर संभव प्रयास करती हैं और कई एक्सेसरीज आजमाती हैं। लेकिन कई बार अनजाने में फैशन से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठती हैं जिसकी वजह से उनका इंप्रेशन खराब हो जाता है और लुक खराब दिखने लगता है। आज हम अपने पाठकों को कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कई बार जानबूझकर या अनजाने में नवयुवतियों द्वारा की जाती हैं—
इन चीजों का होना जरूरी

कुछ कपड़े हमेशा अपनी आलमारी में रखने चाहिए। जिनकी जरूरत किसी भी समय पड़ सकती है। जिसमें प्लेन सफेद टीशर्ट या लूज स्वीटशर्ट से लेकर एक कंफर्टेबल पायजामा शामिल है।

कपड़े
जमा करके रखना

कई बार लड़कियों की आदत होती है कि वो बहुत सारे कपड़ों की शॉपिंग कर लेती हैं। जिनकी उन्हें असल में जरूरत भी नहीं होती है। लेकिन कुछ समय बाद जब उसे पहनने की सोचती हैं, तब तक उनके साइज से या तो वो कपड़ा बड़ा हो जाता है या फिर छोटा, तो जब भी ड्रेस खरीदें तो हमेशा अपने सही साइज की खरीदें और भविष्य के लिए ना खरीदकर केवल आज के लिए ही कपड़ों को इकठ्ठा करें।

न्यू़ड शेड के फुटवियर

बहुत सारी लड़कियों को लगता है कि न्यूड शेड के एक पेयर फुटवियर काफी होंगे। मेरी सलाह है कि न्यूड शेड के फुटवियर आपकी फुटरोब में चार से पांच जोड़ी और अलग-अलग स्टाइल के होने चाहिए। क्योंकि इन फुटवियर को आप किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर सकते हैं। साथ ही देखने में भी काफी स्टाइलिश और कूल दिखेंगे।

सही
स्ट्राइप का चुनाव

अगर नहीं चाहतीं कि कोई आपके लुक को देखकर हंसे तो हमेशा स्ट्राईप वाले कपड़े चुनते समय अपनी फिगर का ध्यान रखें। अगर आप स्लिम हैं तो वर्टिकल स्ट्राईप आपके लिए फिट है लेकिन अगर आप थोड़ी मोटी फिगर वाली हैं तो फिर आपके लिए होरिजॉन्टल सही रहेगा।

सही फिटिंग

भले ही आपको बैगी कपड़े बहुत पसंद हो लेकिन जरूरी नहीं कि ये आपके ऊपर भी अच्छे लगते हों। इसलिए हमेशा सही फिटिंग के कप़ड़े ही खुद के लिए चुनने चाहिेए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-To make an impact, it is necessary to keep abreast of fashion matters.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: to make an impact, it is necessary to keep abreast of fashion matters
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved