नीम का तेल बनाने की सामग्री ये भी पढ़ें - अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद
1 कटोरी नीम की पत्तियां
1 कटोरी नारियल तेल
नीम का तेल बनाने की विधि
सबसे
पहले नीम की पत्तियों को सा पानी से दो बार धो लें। फिर मिक्सर में डालकर
अच्छे से पीस लें। बारीक हो जाने के बाद तेल और नीम के पेस्ट को मिक्स कर
लें। धीमी आंच पर मिश्रण को कड़ाही में डालकर 5 मिनट तक पका लें और फिर
ठंडा करके छानकर शीशी में भर लें।
इस मानसून में आप अपनी चाय में जड़ी-बूटियों को शामिल कर सकते हैं
मिलेनियल्स के लिए स्वस्थ खाने की आदतें
गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए ये हैं प्रमुख टिप्स
Daily Horoscope