मुंबई। क्या अमिताभ बच्चन ने इस बात के संकेत दिए हैं कि उनका वजन 91 किलोग्राम हो गया है? सोशल मीडिया पर उनका हालिया पोस्ट कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "सबको मेरा प्यार..जिम चला..इस वजन को झेलना असंभव सा हो गया है.91 किलोग्राम। मेरा मतलब यह तो हास्यास्पद है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
77 वर्षीय अभिनेता ने इस बारे में भी बात की कि कैसे युवा पीढ़ी पुरानी पीढ़ी के लोगों द्वारा पेन से कागज पर लिखने को लेकर मजाक उड़ाती है। उन्होंेने कहा कि आज के बच्चे जब बड़े हो जाएंगे, तब नए अविष्कार होंगे, तो नए अविष्कार आज की इन युवा पीढ़ी के प्रैक्टिस को मजाक का पात्र बना देगी। (आईएएनएस)
क्यों ज्यादा सोचना आपको थका देता है?
ऊँ के उच्चारण से दूर होती हैं बीमारियाँ, नियमित जाप से होते हैं लाभ
मानसिक तनाव के चलते बच्चे उठाते हैं गलत कदम, अवसाद में जाने से बचाएँ
Daily Horoscope