• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लैक्मे फैशन वीक 2025 - बैड्स ऑफ बॉलीवुड फेम साहेर बंबा ने बताया क्या है उनके लिए फैशन

Lakme Fashion Week 2025 - Bads of Bollywood fame Sahher Bambba reveals what fashion means to her - Lifestyle News in Hindi

नई दिल्ली,। 8 अक्टूबर को नई दिल्ली में लैक्मे फैशन वीक 2025 शुरू हुआ था। इस साल इस शो के 25 साल पूरे हो रहे हैं। इसमें दुनियाभर से आए डिजाइनर्स हिस्सा ले रहे हैं। यहां बॉलीवुड स्टार्स भी रैंप पर वॉक करते दिख रहे हैं। हाल ही में वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आई अभिनेत्री साहेर बंबा ने भी इस फैशन शो में हिस्सा लिया। लैक्मे फैशन वीक में वह डिजाइनर रिचा खेमका के लिए वॉक करती दिखाई दीं। इस दौरान साहेर ने आईएएनएस से हुई खास बातचीत में बताया कि उनके लिए फैशन का मतलब क्या है। यही नहीं, उन्होंने आर्यन खान और शाहरुख से जुड़ी कई बातें भी आईएएनएस के माध्यम से दर्शकों के साथ साझा की।
साहेर बंबा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैंने रिचा खेमका के लिए वॉक करने से पहले कुछ गहरी सांसे लीं, क्योंकि स्टेज पर वॉक करने से पहले आप थोड़ा नर्वस रहते हैं। मैं ट्रेंड्स फॉलो करने में काफी पीछे हूं। फैशन जितना कंफर्टेबल और सरल रहे, वही मैं फॉलो करती हूं।”
आर्यन खान के बारे में बात करते हुए साहेर ने कहा, “आर्यन खान बहुत शांत हैं और फनी भी हैं। वो सेट पर बहुत शरारत भी करते हैं। आर्यन के बारे में बहुत लोगों को पता नहीं है कि वो बहुत ही अच्छी मिमिक्री करते हैं। किसी भी एक्टर का नाम ले लो तो वह हूबहू उनकी तरह एक्टिंग करने लगते हैं।”
साहेर ने शाहरुख खान के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “शाहरुख खान की बात करूं तो जितना भी मैंने उनके साथ वक्त बिताया वह बहुत ही स्पेशल है। एक बार हम उनके साथ पार्टी कर रहे थे, उनके सारे गानों पर डांस कर रहे थे। वह पल मेरे लिए यादगार रहा। वह बहुत ही विनम्र और भद्र इंसान हैं।”
अपने दिवाली प्लान के बारे में बात करते हुए साहेर ने कहा कि उनका दोस्तों के साथ पार्टी करने का प्लान है। वह कई बॉलीवुड दिवाली पार्टी में भी जाएंगी। साथ ही, वह दिवाली के लिए शिमला भी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह इस त्योहार को अपने परिवार के साथ भी सेलिब्रेट करने अपने होमटाउन जाएंगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lakme Fashion Week 2025 - Bads of Bollywood fame Sahher Bambba reveals what fashion means to her
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: lakme fashion week 2025, sahher bambba
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved