दक्षिण दिवार पर घड़ी टांगते है तो आपका चन्द्रमा गुरु और शुक्र ग्रह बलहीन हो जाता है ।
1.आपका मन हमेशा अशांत रहेगा और मन में हमेशा नेगेटिव सोच आएगी।
2.घर में पूजा या धार्मिक कार्य में मन नहीं लगेगा और घर में हर सदस्य हमेशा का आपस में मतभेद होता रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
3.किसी को भी अपने कार्य में सफलता नहीं मिलेगी।
घड़ी पश्चिम दिवार पर टांगते हैं तो आपका शुक्र सूर्य बुध बलहीन हो जाते है।
1.घर में रहने वाली महिलाये अक्सर बीमार रहती है और पति पत्नी में भी अच्छी नहीं बन पाती है।
2.अकसर काम में उच्च अधिकारियो के विवाद होता है या उनको प्रसन्न करने में हम असफल रहते है ।
3.घर में बच्चो का दिमाग पढ़ाई पर नहीं लग पाता है और न ही वो ठीक से बर्ताव करते है।
शिवोपासना से मिलेगा आध्यात्मिक प्रकाश!
इस बार नौ नहीं आठ दिन रखे जाएंगे नवरात्रि व्रत, एक तिथि का हो रहा है क्षय
एकादशी.... तिथि को लेकर भ्रमित नहीं हों, विवेक से निर्णय करें!
Daily Horoscope