• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मंगलवार को इस तरह करें हनुमानजी की पूजा, जल्दी होते हैं प्रसन्न पूरी करते हैं मनोकामना

Worship Hanuman ji on Tuesday, he is happy, fulfills his wishes - Puja Path in Hindi

धर्मग्रन्थों में कहा गया है कि हनुमानजी हर उस भक्त पर प्रसन्न होते हैं जो भगवान राम का भक्त है। धर्मगुरुओं का कहना है कि जो व्यक्ति नियमित रूप से हर मंगलवार को हनुमानजी की पूजा अर्चना विधि विधान से करता है उसकी किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं। उनकी हर मनोकामना जल्दी पूरी हो जाती है। वो कभी-भी असफलता का मुँह नहीं देखता है। परेशानियों में घिरे रहने के बावजूद उसका मन अन्दर से उसे आश्वस्त करता रहता है कि वह चिन्ता न करे, हनुमानजी उसकी परेशानी को हरने वाले हैं। मंगलवार का दिन हनुमानजी का दिन माना जाता है।
हनुमानजी की पूजा मंगलवार को कैसे करनी चाहिए आइए डालते हैं उस पर एक नजर—

पूजन में शुद्धता व सात्विकता का विशेष महत्व है, इस दिन प्रात:काल स्नान-ध्यान से निवृत हो भगवान श्रीराम का स्मरण करते हुए भक्त व्रत एवं उपवास का पालन करते हुए भगवान का भजन व पूजन करते हैं। हनुमानजी के पूजा में हनुमान चालीसा, बजरंगबाण का पाठ या सुंदरकाण्ड का पाठ किया जाता है। उन्हें चौला भी चढ़ाया जाता है। हर मंगलवार को रात 8 बजे बाद हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए उनकी तस्वीर के सामने सुंदरकाण्ड का पाठ करने से भी हनुमानजी की कृपा बनी रहती है।

नित्य कर्म से निवृत्त होने के बाद अपने हनुमानजी की मूर्ति या चित्र को लाल या पीला कपड़ा बिछाकर लकड़ी के पाट पर रखें। मूर्ति को स्नान कराएं और यदि चित्र है तो उसे अच्छे से साफ करें। पूजन में हनुमानजी के सामने धूप, दीप अवश्य जलाना चाहिए। जलाए गए दीपक को स्वयं कभी नहीं बुझाना चाहिए।

फिर मस्तक पर हलदी कुंकू, चंदन और चावल लगाएं। फिर उन्हें हार और फूल चढ़ाएं। फिर उनकी आरती उतारें। पूजन में अनामिका अंगुली (छोटी उंगली के पास वाली यानी रिंग फिंगर) से गंध (चंदन, कुमकुम, अबीर, गुलाल, हल्दी, मेहंदी) लगाना चाहिए। पूजा करने के बाद प्रसाद या नैवेद्य (भोग) चढ़ाएं। ध्यान रखें कि नमक, मिर्च और तेल का प्रयोग नैवेद्य में नहीं किया जाता है। प्रत्येक पकवान पर तुलसी का एक पत्ता रखा जाता है।
पूजा अर्चना करने के बाद अंत में आरती करें। आरती करके नैवेद्य चढ़ाकर पूजा का समापन किया जाता है।

नोट—यहाँ दी गई जानकारी सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि खास खबर डॉट कॉम किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Worship Hanuman ji on Tuesday, he is happy, fulfills his wishes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: worship hanuman ji on tuesday, he is happy, fulfills his wishes, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved