• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आखिर क्यों पसंद है शिव को बेलपत्र, सावन में महादेव की कृपा पाने के लिए ऐसे करें इसे शिवलिंग पर अर्पण

Why does Shiva like Belpatra To get the blessings of Mahadev in Sawan offer it on Shivling in this way - Puja Path in Hindi

नई दिल्ली। महादेव की भक्ति के लिए सावन के महीने को बेहद खास माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस माह में भगवान शिव धरती पर आते हैं। आज भक्‍तों ने पूरे भक्ति भाव के साथ शिवरात्रि का पर्व मनाया। शास्‍त्रों के अनुसार वैसे तो पूरे सावन में ही पूजा का विशेष महत्‍व है। मगर आज के दिन का इसमें विशेष महत्‍व है। जो भक्‍त आज के दिन उपवास रखते है, उन्‍हें पुण्‍य की प्राप्‍ति‍ होती है। वैसे तो भगवान शिव की आराधना के लिए शिवलिंग पर कई तरह की चीजें अर्पित की जाती है। भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र खास तौर पर भक्‍त अर्पित करते है।


ऐसी मान्‍यता है कि भोले बा‍बा को बेलपत्र बेहद ही प्रिय हैं। भगवान को बेलपत्र चढ़ाने से भक्‍तों को कई तरह के पुण्‍य मिलते है।

पंडितों की माने तो शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा मिलती है। धन की चाहत रखने वालों को भगवान शिव पर बेलपत्र जरूर चढ़ाने चहिए।

सावन के महीने में 108 बेलपत्रों पर ॐ नमः शिवाय लिखने के बाद उन्‍हें शिवलिंग पर अर्पित करने से लक्ष्मी जी खुश होती है। इससे व्‍यक्ति को धन की प्राप्‍ति होती है। कोई भी यह उपाय कर सकता है। इस उपाय को 31 दिनों तक लगातार करना है। इसे करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

वैसे तो सावन के महीने में दान के महत्‍व के साथ पौधे लगाने का भी अपना अलग महत्‍व है। पंडितों के अनुसार इस माह में बीजारोपण को अधिक पुण्‍य देने वाला माना गया है। ऐसे में बेल का पौधा लगाना बेहद ही फलदायक होता है। ऐसा करने से भक्‍तों पर भोले की कृपा बरसती है।

सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव की विधि-विधान पूर्वक पूजा कर उन्हें बेलपत्र अर्पित करना चाहिए। सावन के महीने में घर में बेल का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा करने से साधक पर महादेव की कृपा बरसती है और साधक को धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती।

संतान प्राप्ति के लिए भी बेलपत्र अर्पित करना बेहद ही कारगर माना जाता है। ऐसी मान्‍यता है कि अगर आप अपनी उम्र के बराबर एक-एक बेलपत्र दूध में डुबोकर शिवलिंग पर अर्पित करें तो इससे आपको बच्‍चे का सुख मिलता है। इसके साथ ही आपको ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करते रहना है। इसका फल पाने के लिए यह उपाय सावन के सात सोमवार को करना है।

मनोकामना पूरी करने के लिए पूरे सावन में शिवलिंग पर जल के साथ 5 बेलपत्र चढ़ाने का भी महत्‍व बताया गया है।

अगर परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है तो इसके लिए तांबे के लोटे में जल, पीला चंदन और 108 बेलपत्रों को लेकर शिवलिंग पर चढ़ाने से फायदा होता है।

वहीं विवाह के लिए भी सावन में विशेष तरह का उपाय है। सावन के पहले 5 सोमवार को शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाने के साथ शिव के साथ माता पार्वती का पूजन करने से लाभ मिलता है।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Why does Shiva like Belpatra To get the blessings of Mahadev in Sawan offer it on Shivling in this way
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shiva like belpatra, get the blessings, mahadev, sawan offer, shivling, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved