• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

करवा चौथ 10 अक्टूबर को, राजस्थान में कब दिखाई देगा चांद, जानें आपके शहर का समय

When will the moon be visible in Rajasthan cities on October 10? - Puja Path in Hindi

इस वर्ष करवाचौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को मनाया जाएगा। यह पावन व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और दांपत्य जीवन की मंगलकामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। दिनभर पूजा-पाठ और कथा श्रवण के बाद महिलाएं चंद्रमा के दर्शन कर व्रत का पारण करती हैं। इस साल करवाचौथ के दिन सिद्धि योग और कृतिका नक्षत्र का संयोग बन रहा है, जिसे अत्यंत शुभ माना गया है। शुभ मुहूर्त में शाम 5 बजकर 57 मिनट से रात 7 बजकर 11 मिनट तक गणेश जी और करवा माता की पूजा का विधान रहेगा। इसके बाद जब चांद आकाश में उदित होगा, तब महिलाएं छलनी से चंद्र दर्शन कर अर्घ्य अर्पित करेंगी और अपने व्रत का समापन करेंगी। इस वर्ष चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 13 मिनट के आसपास रहेगा, हालांकि यह शहर के अनुसार थोड़ा अलग-अलग होगा। राजस्थान के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का अनुमानित समय इस प्रकार है—
जयपुर में चांद रात 8:22 बजे,
जोधपुर में 8:38 बजे,
अलवर में 8:19 बजे,
सीकर में 8:03 बजे,
उदयपुर में 8:20 बजे,
जैसलमेर में 8:25 बजे,
और बीकानेर में 8:13 बजे दिखाई देगा।
पूरे राज्य में करवाचौथ का उल्लास चरम पर है। बाजारों में सोलह श्रृंगार की वस्तुएं, पूजा की थालियां और करवा के बर्तन खरीदे जा रहे हैं। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी हुईं, व्रत कथा और पूजा की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस पवित्र दिन को पति-पत्नी के प्रेम और आस्था के प्रतीक पर्व के रूप में पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-When will the moon be visible in Rajasthan cities on October 10?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karwa chauth 2025, karwa chauth moonrise time, karwa chauth chand kab niklega, karwa chauth rajasthan, karwa chauth jaipur, karwa chauth jodhpur, karwa chauth udaipur, karwa chauth bikaner, karwa chauth alwar, karwa chauth vrat puja muhurat, karwa chauth festival, karwa chauth news, karwa chauth chand nikalne ka samay, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved