• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
3 of 3

कार्तिक माह में तुलसी का है विशेष महत्त्व, इस तरह करें तुलसी पूजा, रखें ध्यान

4. तुलसी पूजा ज्यादातर महिलाओं द्वारा की जाती है। धर्मग्रन्थों व पंडितों के अनुसार महिलाओं को तुलसी पूजन करते समय बालों को खुला नहीं रखना चाहिए, अन्य पूजा अनुष्ठानों की तरह तुलसी पूजा करते समय भी बालों को बांधकर रखना चाहिए। तुलसी को कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए। इसके लिए सबसे अहम् है कि तुलसी में सीमित मात्रा में जल अर्पित करना चाहिए। अधिक जल से तुलसी की जड़ को नुकसान पहुंचता है जिससे वे सूख जाती हैं और तुलसी का सूखना शुभ नहीं माना जाता है।
5. अक्सर देखा जाता है कि लोग तुलसी को चुनरी ओढ़ाने के बाद उसे बदलते नहीं हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए। जिस तरह से आप दूसरे देवी-देवताओं को प्रतिदिन साफ-सुथरे वस्त्र धारण करवाते हैं उसी तरह से तुलसी को भी प्रतिदिन अन्य देवी-देवताओं की तरह साफ व धुली हुई चुनरी ओढ़ानी चाहिए। तुलसी वस्त्र के रूप में आप अपने पास दो-तीन चुनरियाँ रख सकती हैं।
6. तुलसी तोड़ते समय ध्यान रखें कि पहले प्रणाम करने के बाद ही पत्ते तोड़े इसके साथ ही इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए कि तुलसी कभी भी नाखून से खींचकर नहीं तोडऩी चाहिए। साथ ही यह कहना चाहिए कि तुलसी माता विष्णु की प्यारी, भगवान विष्णु की सेवा के लिए हम आपको ले चलते हैं।
7. तुलसी का पौधा लगाने के लिए गुरुवार का दिन सर्वश्रेष्ठ माना गया है। यदि आप अपने घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहते हैं तो गुरूवार के दिन लगाना चाहिए। अभी कार्तिक मास चल रहा है, धर्मग्रंथों में कार्तिक का महीना तुलसी लगाने के लिए बेहद शुभ माना गया है।

ये भी पढ़ें - शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल

यह भी पढ़े

Web Title-Tulsi has special importance in the month of Kartik, do Tulsi worship like this, take care
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tulsi has special importance in the month of kartik, do tulsi worship like this, take care, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved