आज श्रावण महीने का चौथा सोमवार
है। श्रावण महीने के दौरान पड़ने
वाले सोमवार का शास्त्रों में
बहुत ही अधिक महत्व
बताया गया है। श्रावण
महीने के प्रत्येक सोमवार
को भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने का विधान
है। इस दिन व्रत
कर भगवान शिव की उपासना
करने से जीवन में
हर प्रकार के सुख सुविधाओं
की प्राप्ति होती है। खासतौर
पर इस दिन कन्याएं व्रत कर सुयोग्य
वर पाने की कामना
करती हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज सावन सोमवार के अवसर पर
हम अपने पाठकों को कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनमें से कोई सा भी एक करने से
उन्हें भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने का अवसर मिल सकता है।
1. अगर
बहुत कोशिशों के बावजूद भी
आप अपने परिवार की
जरूरतों को पूरा करने
में खुद को असहज
महसूस कर रहे हैं
तो आज के दिन
आपको शिव मंदिर में
जाकर भगवान को बेल का
फल अर्पित करना चाहिए। साथ
ही शिव चालीसा का
पाठ करना चाहिए।
2. अगर
आप अपनी धन-सम्पत्ति
में वृद्धि करना चाहते हैं
तो आज रवि योग
के दौरान स्नान आदि से निवृत्त
होकर एक एकाक्षी नारियल
लें और उसे अपने
मंदिर में रखें। अब
भगवान की पूजा करें।भगवान
को पहले पुष्प चढ़ाएं,
भोग लगाएं और फिर अच्छे
से धूप-दीप दिखाएं।
भगवान की पूजा के
बाद ठीक इसी प्रकार
एकाक्षी नारियल की भी पूजा
करें। पूजा के बाद
उस एकाक्षी नारियल को मंदिर में
ही रखा रहने दें।
3. अगर
आप अपने मानसिक उलझन
से मुक्ति पाना चाहते हैं
तो आज सोमवार के
दिन दो मुखी रुद्राक्ष
की पूजा करके उसे
गले में धारण करें।
साथ ही शिवलिंग पर
गंगाजल अर्पित करें।
4. अगर
आप अपने बिजनेस की
समृद्धि को बनाये रखना
चाहते हैं तो आज
के दिन 11 कौड़ियों को मंदिर में
रखकर, उनकी उचित प्रकार
से पूजा करें। पूजा
के बाद उन्हें एक
लाल कपड़े में बांधकर
अपने ऑफिस के कैश
बॉक्स में रख लें।
साथ ही जो गृहणियां
अपनी जमा-पूंजी में
बढ़ोतरी करना चाहती हैं,
वो भी ये उपाय
कर सकती हैं। आप
कौड़ियों की पूजा करके
उन्हें अपने पैसे रखने
वाले स्थान पर रख सकती
हैं।
5. अगर
आप अपने जीवन को
बेहतर और सुखी बनाना
चाहते हैं तो आज
शाम के समय घर
में किसी एकांत जगह
पर आसन बिछाकर बैठ
जाएं और शिव जी
के इस मंत्र का
11 बार जप करें।मंत्र इस
प्रकार है-
'ऊँ शिवाय नमः ऊँ'।।
मंत्र जप के बाद
भगवान शिव के दर्शन
करें और उनका आशीर्वाद
लें।
6. अगर
आप समाज में अपना
प्रभाव या रुतबा कायम
करना चाहते हैं तो आज
शिवलिंग पर 'ऊँ नमः
शिवाय' बोलते हुए धतूरा चढ़ाएं।
साथ ही बेलपत्र भी
चढ़ाएं।
7. अगर
आपकी शादी हो गयी
है और आप अपने
रिश्ते में प्यार को
बरकरार रखना चाहते हैं
तो आज दूध में
थोड़ा-सा केसर और
फूल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
8. अगर
आप बुरी नजर से
अपना बचाव करना चाहते
हैं तो इसके लिए
आज के दिन जौ
के आटे की रोटियां
बनाकर गाय के बछड़े
को खिला दें और
हाथ जोड़कर उसे प्रणाम करें।
9. अगर
आप अपने लवमेट के
साथ रिश्ते को मजबूत करना
चाहते हैं तो आज
के दिन दो गोमती
चक्र लेकर मंदिर में
स्थापित करके, उनकी धूप-दीप,
पुष्प आदि से पूजा
करें और भगवान से
अपने लवमेट के साथ रिश्ते
को मजबूत करने के लिए
प्रार्थना करें। इसके बाद गोमती
चक्र को उठाकर एक
लाल रंग की पोटली
में बांधकर अपने पास रख
लें।
10. अगर
आपका मन हर समय
किसी न किसी बात
को लेकर अशांत रहता
है तो इसके लिए
आज शाम के समय
भगवान शिव की प्रतिमा
के आगे दीपक जलाकर,
आसन बिछाकर बैठ जाएं और
रुद्राक्ष की माला से
'ऊँ नमः शिवाय' मंत्र
का 108 बार जप करें,
लेकिन अगर आपके पास
रुद्राक्ष की माला उपलब्ध
न हो तो आप
करमाला पर गिनकर 108 बार
मंत्र का जप कर
सकते हैं।
आलेख
में
दी
गई
जानकारियों
पर
हम
यह
दावा
नहीं
करते
कि
ये
पूर्णतया
सत्य
एवं
सटीक
हैं।
इन्हें
अपनाने
से
पहले
संबंधित
क्षेत्र
के
विशेषज्ञ
की
सलाह
जरूर
लें।
धूम धाम से हुआ बरसाने की लाडली का स्वागत, श्री कृष्ण बलराम मंदिर में राधाष्टमी की धूम
बुधवार के दिन जरूर करने चाहिए यह काम, गजानन होते हैं प्रसन्न, मिलता है प्रभु का आशीर्वाद
आज का राशिफल: तुला, मिथुन और कर्क को मिलेगा भाग्य का साथ, शेष का ऐसा बीतेगा दिन
Daily Horoscope