शिव यंत्र (महामृत्युंजय यंत्र) मानव जीवन के लिए अभेद्य
कवच है, बीमारी की अवस्था में एवं दुर्घटना इत्यादि से मृत्यु के भय को
नष्ट करता है और शारीरिक पीड़ा के साथ मानसिक पीड़ा को भी नष्ट करता है।
शिव यंत्र को महामत्युंजय यंत्र के नाम से जाना जाता है। यह यंत्र
उच्चकोटि का दार्शनिक यंत्र है जिसमें जीवन एवं मृत्यु का रहस्य छिपा हुआ
है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महामत्युंजय यंत्र चल-अचल दोनों ही तरह से
प्राण प्रतिष्ठित किया जा सकता है। महामत्युंजय यंत्र एवं मंत्र का प्रयोग,
एक सात्विक प्रयोग है, अतः इससे केवल लाभ ही लाभ होता है। शरीर रक्षा के
साथ बुद्धि, विद्या, यश और लक्ष्मी भी बढ़ती है। महामत्युंजय मंत्र एवं
यंत्र, मंत्रों एवं यंत्रो में श्रेष्ठ है। यह अत्यंत फलदायी है क्योंकि
इसका संबंध सीधा देवाधिदेव भगवान शिव से है और भगवान शिव अपने आप में सिद्ध
हैं।
वास्तुशास्त्र: दक्षिण मुखी स्थलों का प्रभाव
चैत्र नवरात्र आज से, इन शुभ मुहूर्त में की जाएगी घट स्थापना
वास्तु शास्त्र के इन उपायों से पायी जा सकती है मन की शांति
Daily Horoscope