जयपुर। शीतला अष्टमी हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण पर्व
है। शीतला अष्टमी को बासोड़ा के नाम से भी
जाना जाता है। पूरे प्रदेश में आज शीलता
अष्टमी पर महिलाओं शीतला माता को ठंडे पकवानों को भोग लगाकर घर परिवार में
सुख-शांति की कामना की हैं। महिलाएं शीतला माता के मंदिर में शुक्रवार अल
सुबह से ही मंगलगीत गाती हुई पहुंची। इसके बाद ठंडे पानी से शीतला माता को
स्नान करवाया। हल्दी से माता को टीका लगाया। इसके बाद घरों में कल बनाए
रोटी, राबडी, लापसी, पुए-पकौडी,मूंगथाल आदि ठंडे पकवानों का भोग लगाया। आपको बताते जाए कि
शीतलाष्टमी के दिन से पीली मिट्टी से तैयार ईसर-गणगौर की पूजा अर्चना शुरू
हो जाएगी । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शीतला माता के मेले का आयोजन
जयपुर जिले के चाकसू में शील की डूंगरी में होता है।
शीतला माता का वर्णन
रविवार 14 अगस्त को मनाई जाएगी कजरी तीज, सुहागिन रखेंगी पतियों के लिए व्रत
शनिवार को करें यह 7 उपाय, शनि देव होंगे प्रसन्न
इन सपनों को देखने से मिलता अशुभ समाचार
Daily Horoscope