श्रावण मास में शुक्ल
पक्ष की पूर्णिमा तिथि
को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया
जाता है। बहन अपने
भाई की कलाई पर
रक्षा सूत्र बांधकर उसके सुखद भविष्य
की कामना करती है और
भाई भी बहन की
जीवन पर्यंत रक्षा करने का प्रण
लेते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राखी बांधने का श्रेष्ठ समय
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 19
अगस्त रक्षाबंधन के दिन भद्रा
समाप्ति के बाद दोपहर
1:30 बजे से शाम 7 बजे
तक लगातार चर लाभ और
अमृत के शुभ चौघड़िया
मुहूर्त उपस्थित रहेंगे, इसलिए दोपहर 1:30 बजे से शाम
7 बजे के बीच राखी
बांधने के लिए श्रेष्ठ
समय होगा।
19 अगस्त को चंद्रमा मकर
राशि में होने के
कारण भद्रा का निवास पाताल
में रहेगा। पृथ्वीलोक पर भद्रवास नहीं
होगा पर फिर भी
शास्त्र मान्यताओं के अनुसार भद्रा
उपस्थिति में राखी बांधना
ठीक नहीं है। इसलिए
19 अगस्त को दोपहर 1:29 पर
भद्रा समाप्त होने के बाद
रक्षाबंधन का पर्व मनाएं।
इस बार रक्षाबंधन श्रावण
पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सूर्योदय से
पहले ही प्रातः 3:04 बजे
शुरू हो जाएगी और
पूरे दिन उपस्थित रहेगी।
इसलिए इस बार रक्षाबंधन
का पर्व 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा।
इस बार 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन 3:04 बजे
से भद्रा भी लग जाएगी
और दोपहर 1 बजकर 29 मिनट तक भद्रा
उपस्थित रहेगी। भद्रा काल में रक्षाबंधन
पर्व मानना उचित नहीं है।
इसलिए 19 अगस्त को रक्षा बंधन
के दिन भद्रा समाप्त
होने पर दोपहर 1:29 बजे
के बाद ही बहनें
भाइयों को राखी बांधें
और रक्षाबंधन का पर्व मनाएं।
रक्षा बंधन पर्व - 19 अगस्त,
सोमवार
पूर्णिमा तिथि उपस्थित- 19 अगस्त,
प्रातः 3:04 से रात्रि 11:55 तक
19 अगस्त को भद्रा -प्रातः
3:04 से आरम्भ दोपहर 1:29 पर समाप्त
राखी बांधने के लिए श्रेष्ठ
मुहूर्त - दोपहर 1:30 बजे से शाम
7 बजे के बीच
पितृ पक्ष के दौरान इन स्थानों पर जलाएं दीपक, होती है सौभाग्य की प्राप्ति
चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे शुक्र, परिवर्तन से इन राशि के जातकों को होगा फायदा
जानिये कब मनाई जाएगी राधा अष्टमी, शुभ मुहूर्त व पूजा महत्च
Daily Horoscope