हिंदू धर्म में एकादशी
व्रत का विशेष महत्व
बताया गया है। कहते
हैं जो भी व्यक्ति
एकादशी का व्रत रखता
है उसे भगवान विष्णु
के साथ माता लक्ष्मी
की भी कृपा प्राप्त
होती है। साल भर में
कुल 24 एकादशियां होती है लेकिन
अधिकमास या मलमास आता
है तो इनकी संख्या
बढ़कर छब्बीस हो जाती है।
हालांकि इन दोनों ही
एकादशियों का समान रूप
से महत्व है। वहीं सावन
माह में आने वाली
एकादशी व्रत का भी
खास महत्व होता है। सावन
मास के शुक्ल पक्ष
की एकादशी तिथि को पुत्रदा
एकादशी का व्रत करने
का विधान है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि पुत्रदा एकादशी साल में दो
बार आती है एक
सावन माह के शुक्ल
पक्ष में और दूसरा
पौष मास के शुक्ल
पक्ष में। इन दोनों
ही एकादशियों का समान रूप
से महत्व है। जो लोग
संतान प्राप्ति की इच्छा रखते
हैं या जिनकी पहले
से संतान है और उनकी
तरक्की चाहते हैं उन लोगों
को पुत्रदा एकादशी का व्रत रखना
चाहिए। इस साल सावन
में पुत्रदा एकादशी का व्रत 16 अगस्त
2024 को रखा जाएगा।
पुत्रदा एकादशी 2024 व्रत शुभ मुहूर्त और पारण का समय
सावन
शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि
आरंभ- 15 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजकर
26 मिनट से
सावन
शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि
समाप्त- 16 अगस्त 2024 को सुबह 9 बजकर
39 मिनट पर
पुत्रदा
एकादशी 2024 व्रत तिथि- 16 अगस्त
2024
पुत्रदा
एकादशी पारण का समय-
17 अगस्त को सुबह 5 बजकर
51 मिनट से सुबह 8 बजकर
5 मिनट तक
द्वादशी
तिथि समाप्त- 17 अगस्त 2024 को सुबह 8 बजकर
5 मिनट पर
एकादशी पारण नियम
एकादशी के व्रत को
समाप्त करने को पारण
कहते हैं। एकादशी व्रत
के अगले दिन सूर्योदय
के बाद पारण किया
जाता है। एकादशी व्रत
का पारण द्वादशी तिथि
समाप्त होने से पहले
करना अति आवश्यक है।
यदि द्वादशी तिथि सूर्योदय से
पहले समाप्त हो गई हो
तो एकादशी व्रत का पारण
सूर्योदय के बाद ही
होता है। द्वादशी तिथि
के अंदर पारण न
करना पाप करने के
समान होता है।
आलेख
में
दी
गई
जानकारियों
पर
हम
यह
दावा
नहीं
करते
कि
ये
पूर्णतया
सत्य
एवं
सटीक
हैं।
इन्हें
अपनाने
से
पहले
संबंधित
क्षेत्र
के
विशेषज्ञ
की
सलाह
जरूर
लें।
धूम धाम से हुआ बरसाने की लाडली का स्वागत, श्री कृष्ण बलराम मंदिर में राधाष्टमी की धूम
बुधवार के दिन जरूर करने चाहिए यह काम, गजानन होते हैं प्रसन्न, मिलता है प्रभु का आशीर्वाद
आज का राशिफल: तुला, मिथुन और कर्क को मिलेगा भाग्य का साथ, शेष का ऐसा बीतेगा दिन
Daily Horoscope