• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गणपति को लगाएं मोदक खीर का भोग, भगवान के साथ-साथ भक्त भी होंगे प्रसन्न

Offer Modak Kheer to Ganpati, God as well as devotees will be happy - Puja Path in Hindi

हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम आराध्य देवता माना जाता है। गणपतिजी को प्रसन्न करने के लिए विशेष पूजा अर्चना की जाती है और उनका मनपसंद भोग लगाया जाता है। आने वाले शनिवार को गणेश चतुर्थी हैं। इस दिन हर घर में गणपति की पूजा आराधना विशेष तौर पर की जाती है। साथ ही गणेशजी को भोग लगाया जाता है। सामान्य तौर पर गणेश जी को मोदक का भोग लगाया जाता है। यदि आप चाहें तो उन्हें कुछ और भी भोग में लगा सकते हैं। आप भी अगर गणेशजी को कुछ अलग भोग लगाना चाहते हैं तो मोदक खीर का प्रसाद भी चढ़ा सकते हैं। मोदक को श्रीगणेश का अतिप्रिय भोग माना जाता है। भगवान के साथ यह उनके भक्तों को भी बहुत पसंद आएगा। इस मिठाई में सबका दिल जीतने की क्षमता है। इसे खाने वाला चाहेगा कि उसे अन्य मौकों पर भी यह शानदार स्वीट डिश खाने को मिले। कैसे बनाई जाती है मोदक खीर सामग्री
दूध – दो किलो

ताजा क्रीम – 1/2 कप चावल का आटा –2 कप चीनी पाउडर – 3 टी स्पून

पिस्ता – 2 टेबल स्पून

इलायची पाउडर – आधा टी स्पून

नारियल कद्दूकस – दो बड़े चम्मच

केसर – एक चुटकी

देसी घी – 1 चम्मच

चीनी – 1/2 कप

नमक – चुटकीभर

बनाने की विधि

सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में चावल का आटा डालें। इसके बाद आटे में चुटकीभर नमक और देसी घी डालें।


अब इसमें धीरे-धीरे एक कप पानी डालकर चलाते हुए मिलाएं ताकि आटे में कोई गांठ न रह जाए। इसके बाद आटे में चीनी पाउडर और इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर दें। इसके बाद इसमें उबला हुआ पानी डालकर आटा गूंथ लें।


आटे को कुछ देर के लिए अलग रख दें। जब आटे का तापमान सामान्य हो जाए तो हथेलियों में घी लगाकर आटे के छोटे-छोटे गोले तैयार कर लें। इन्हें एक प्लेट में अलग रखते जाएं। जब आटे के सारे गोले तैयार हो जाएं तो एक स्टीमर लें और उसमें गोले रखकर 8-10 मिनट तक भाप देकर उन्हें पका लें।


अगर स्टीमर नहीं है तो इसके लिए कुकर का भी प्रयोग कर सकते हैं। अब एक बर्तन में दूध डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।


दूध के गरम होने के दौरान उसे लगातार चलाते रहें। जब दूध पककर गाढ़ा हो जाए तो गैस की फ्लेम धीमी कर दें।
इसमें आधा कप चीनी, इलायची पाउडर, क्रीम और केसर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।


स्टीम किए हुए गोले दूध में डाल दें और ढककर पकने दें। 5-7 मिनट में आटे के गोले नरम हो जाएंगे और खीर मलाईदार हो जाएगी।


इसके बाद गैस बंद कर दें। मोदक खीर बनकर तैयार हो चुकी है। इस पर पिस्ता गार्निश कर दें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Offer Modak Kheer to Ganpati, God as well as devotees will be happy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: offer modak kheer to ganpati, god as well as devotees will be happy, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved