नवरात्रि के दिनों में
देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की
पूजा की जाती है।
इस दौरान देवी मंदिरों में
विशेष तैयारियां की जाती हैं।
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन
लोग अपने घरों में
घटस्थापना या कलश स्थापना
करते हैं। साथ ही
लोग माता रानी को
प्रसन्न करने के लिए
नौ दिनों तक व्रत भी
रखते हैं। शारदीय नवरात्रि
में विधिपूर्वक देवी मां की
उपासना करने घर-परिवार
में सुख-समृद्धि और
खुशहाली बनी रहती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हर साल आश्विन महीने
के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा
तिथि से शारदीय नवरात्रि
की शुरुआत होती है। इस
बार 3 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू
हो रहे है और
समाप्त 11 अक्टूबर को होगा। इसके
अगले दिन यानी 12 अक्टूबर
को देवी मां कि
विदाई की जाएगी और
विजयादशमी का त्यौहार मनाया
जाएगा। इस साल मां
दुर्गा पालकी पर सवार होकर
आएंगी।
नवरात्रि
2024 घटस्थापना
मुहूर्त
आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ- 3 अक्टूबर को मध्यरात्रि 12 बजकर 18 मिनट से
प्रतिपदा तिथि समाप्त- 4 अक्टूबर को सुबह 2 बजकर 58 मिनट पर
शारदीय नवरात्रि तिथि- 3 अक्टूबर 2024
घटस्थापना मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 15 मिनट से सुबह 7 बजकर 22 मिनट तक
घटस्थापना अभिजित मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक
नवरात्रि में न करें ये गलतियां
अगर आप नवरात्रि में अखंड दीया जला रहे हैं तो नौ दिनों तक इसका ध्यान रखें। अखंड दीया बुझना नहीं चाहिए।
नवरात्रि के नौ दिनों तक घर में सात्विक भोजन यानी बिना लहसुन-प्याज के ही भोजन बनाना चाहिए।
शारदीय नवरात्रि में घर और मंदिर की स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।
नवरात्रि में अगर अखंड दीया जला रहे हैं तो घर को कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए।
नवरात्रि में देवी मां की पूजा करते समय काले या सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए।
शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों में दाढ़ी, मूंछ और बाल नहीं कटवाना चाहिए।
इन दिनों में मांस-मदिरा, शराब और लहसुन-प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए।
इस दौरान किसी के लिए गलत विचार अपने मन में नहीं लाना चाहिए और न ही घर में लड़ाई-झगड़ा करना चाहिए।
नोट:
इस
आलेख
में
दी
गई
जानकारियों
पर
हम
दावा
नहीं
करते
कि
ये
पूर्णतया
सत्य
है
और
सटीक
है।
इन्हें
अपनाने
से
पहले
संबंधित
क्षेत्र
के
विशेषज्ञ
की
सलाह
जरूर
लें।
साप्ताहिक राशिफल 4 नवंबर से 10 नवंबर 2024 तक
16 नवंबर से इन 4 राशियों का चमकेगा भाग्य, बुधादित्य राजयोग से आएगा बड़ा लाभ
इन उपायों को करने से मिलेगा शनिदेव का आशीर्वाद, होगा कष्टों का नाश
Daily Horoscope