श्राद्ध
पक्ष प्रारम्भ हो गया है। श्राद्ध का आज दूसरा दिन है। सोलह दिन के लिए
हमारे पितृ घर में विराजमान रहेंगे। अपने वंश का कल्याण करेंगे। घर में
सुख-शांति-समृद्धि प्रदान करेंगे। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, श्राद्ध करने
की भी विधि होती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यदि पूरे विधि विधान से श्राद्ध कर्म न किया जाए तो
मान्यता है कि वह श्राद्ध कर्म निष्फल होता है और पूर्वजों की आत्मा अतृप्त
ही रहती है।
शास्त्रों के मुताबिक, किसी सुयोग्य विद्वान ब्राह्मण के जरिए
ही श्राद्ध कर्म (पिंड दान, तर्पण) करवाना चाहिए। श्राद्ध कर्म में पूरी
श्रद्धा से ब्राह्मणों को तो दान दिया ही जाता है साथ ही यदि किसी गरीब,
जरूरतमंद की सहायता भी आप कर सकें तो बहुत पुण्य मिलता है। श्राद्ध में
गाय, कुत्ते, कौवे आदि पशु-पक्षियों के लिए भी भोजन का एक अंश जरूर डालना
चाहिए।
श्राद्ध करने के लिए सबसे पहले जिसके लिए श्राद्ध करना है उसकी तिथि का
ज्ञान होना जरूरी है। जिस तिथि को मृत्यु हुई हो उसी तिथि को श्राद्ध करना
चाहिए।
करवा चौथ 2024 पर रहेगा भद्रा का साया, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त और चांद निकलने का समय
आज का राशिफल: ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का शारदीय पूर्णिमा का दिन
करवा चौथ के दिन कर्क राशि में गोचर करेंगे मंगल ग्रह, इन राशि के जातकों पर होगा प्रभाव
Daily Horoscope