• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

1 नवम्बर को बुधादित्य योग में मनाया जाएगा करवा चौथ, जानिये करवा चौथ व्रत विधि

Karva Chauth will be celebrated on 1st November in Budhaditya Yoga, know the Karva Chauth fasting method - Puja Path in Hindi

प्रेम, सम्मान और त्याग का प्रतीक करवा चौथ का पर्व एक नंवबर, बुधवार को श्रद्धा, उल्लास से मनाया जाएगा। एस दिन महिलाएं पति के दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रहेंगी। शाम को व्रती महिलाएं सोलह शृंगार कर करवा माता और भगवान गणपति की पूजा-अर्चना करेंगी। चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देंगी। साथ ही चलनी में पति का रूप निहार कर कर व्रत का पारण करेंगी। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चतुर्थी तिथि 31 अक्तूबर मंगलवार को रात में 11:02 बजे शुरू हो जाएगी जो एक नवंबर को रात में 10:59 तक रहेगी। करवा चौथ पर सूर्य और बुद्ध के योग से बुधादित्य योग बनेगा। इस योग से सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। चंद्रोदय का समय रात 8:05 बजे होगा। करवा चौथ पर सूर्य और बुध के योग से बुधादित्य योग बनेगा। करवा चौथ पर पूजन का शुभ मुहूर्त शाम को 5:35 से लेकर के 6:55 तक है। व्रत- विधि सूर्योदय से पहले स्नान करें और व्रत का संकल्प लें। पूरे दिन निर्जला व्रत रख शाम को भगवान शिव-पार्वती, कार्तिकेय, गणेश और चंद्रमा का पूजन करें। उनके समक्ष लड्डू रखकर नैवेद्य अर्पित करें। एक लोटा, एक वस्त्र और दक्षिणा समर्पण करें। विधि-विधान से पूजन करें। करवाचौथ की कथा सुनें या स्वयं वाचन करें। चंद्रमा के उदय होने पर चंद्रमा का पूजन कर अर्घ्य दें। इसके पश्चात निराजल व्रत का पारण करें। महिलाएं ऐसे दें चंद्रमा को अर्घ्य करवा चौथ का व्रत चंद्र दर्शन कर चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही पूर्ण माना जाता है। करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का अधिक महत्व होता है। इस दिन व्रती स्त्रियों को चंद्रमा का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन चंद्र दर्शन करना जरूरी माना जाता है। चांद को अर्घ्य देते समय महिलाएं चुन्नी जरूर साथ ले जाएं, जिसे आपने कथा सुनते समय पहना था। चांद को छलनी पर दीया रखकर देखें और फिर तुरंत उसी छलनी से पति को देखें। कहते हैं कि छलनी में दीया रखने का रिवाज इसलिए बना क्योंकि पहले जब स्ट्रीट लाइट्स नहीं हुआ करती थीं तो महिलाएं चांद देखने के बाद छलनी में दीये के प्रकाश से पति का चेहरा देखती थीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Karva Chauth will be celebrated on 1st November in Budhaditya Yoga, know the Karva Chauth fasting method
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karva chauth will be celebrated on 1st november in budhaditya yoga, know the karva chauth fasting method, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved