हिन्दुओं में शरद नवरात्रि प्रमुख त्योहारों में से एक
हैं। इसे दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान
मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है इस दौरान लोग देवी के नौ
रूपों की आराधना कर उनसे आशीर्वाद मांगते हैं तो उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण
होती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अबकी बार नवरात्र का त्यौहार आठ
दिन का ही है। 14 अक्टूबर को समापन होगा। इस बार श्राद्ध की तिथि एक दिन
बढ़ गई थी। इसी का प्रभाव नवरात्रि पर पड़ा है। 9 दिन की जगह इस बार
नवरात्रि महज 8 दिन का होगा। तीसरा और चौथा नवरात्रि एक ही दिन होगा।
नवरात्रि के व्रत में इन नियमों का करें पालन...
नवरात्रि
के पहले दिन कलश स्थापना कर नौ दिनों तक व्रत रखने का संकल्प लें। पूरी
श्रद्धा भक्ति से मां दुर्गा की पूजा करें। दिन के समय आप फल और दूध ले सकते
हैं।
- शाम के समय मां की आरती उतारें।
- प्रसाद को सभी में बांटें और फिर खुद भी ग्रहण करें।
- इसके बाद भोजन ग्रहण करें।
इस
दौरान अन्न न खाएं, सिर्फ फलाहार ग्रहण करें। अष्टमी या नवमी के दिन नौ
कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें उपहार और दक्षिणा दें। अगर संभव हो तो
हवन के साथ नवमी के दिन व्रत का पालन करें।
नवरात्रि का विशेष महत्व ...
सास के रूप में इन राशि वाली महिलाएँ होती हैं तेज तर्रार, रखें ध्यान
पक्षियों को दाना डालते समय न करें यह काम, समस्याओं से घिर जाएगा जीवन
नोट गिनते समय न करे यह काम, माँ लक्ष्मी होती हैं नाराज
Daily Horoscope