• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

घर में विराजने हैं गणेशजी तो अपनी मनोकामनानुसार करें स्वरूप का चयन

If you want to have Ganeshji in your home then choose his form according to your wishes - Puja Path in Hindi

देश भर में 7 सितम्बर शनिवार को गणेश चतुर्थी का उत्‍सव मनाया जाएगा। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की घर-घर में स्थापना की जाती है। मान्यता है कि जहां पर लंबोदर विराजते हैं वहां हर समय सुख-समृद्धि रहती है। स्थापना से पहले यह जान लेना जरूरी है कि गणेश जी का कौनसा स्वरूप आपके लिए शुभ रहेगा। हालांकि गणेश जी का प्रत्येक रूप सुख समृद्धि दर्शाता है। लेकिन प्रत्येक रूप किसी विशेष कार्य की सिद्धि से जुड़ा हुआ है। ऐसे में आपको अपनी मनोकामना के अनुसार, गणेशजी के स्वरूप का चयन करना चाहिए।
आज हम अपने पाठकों को भगवान गणेश की प्रतिमा का स्वरूप कैसा हो, रंग कैसा हो, उनकी सूंड का आकार और दिशा कैसी हो आदि इसके बारे में बताने जा रहे हैं—

सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए

जो लोग घर में सुख समृद्धि और शांति चाहते है उन्हें घर में सफ़ेद रंग के गणेश रखने चाहिए या सफ़ेद रंग के गणेश जी की तस्वीर ज़रूर रखनी चाहिए।

विघ्न दूर करने के लिए

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार, अगर जीवन में समस्‍याएं खत्‍म ही न हो रही हों या आपके कार्य बनते-बनते बिगड़ जाते हों यानी कि आपके कार्यों में विघ्न पड़ जाता हो तो गणेशजी की सिंदूरी रंग की प्रतिमा घर ले आएं।
संतान सुख के लिए

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार, ऐसे जातक जो नि:संतान हैं उन्‍हें गणेशजी की बाल रूप की प्रतिमा घर लानी चाहिए। मान्‍यता है कि अगर घर में बाल गणेश की प्रतिमा हो तो संतान सुख की प्राप्ति होती है।
सफलता के लिए

अगर जीवन में सफलता पानी हो तो इसके लिए बप्पा की नृत्‍य मुद्रा वाली प्रतिमा रखनी चाहिए। मान्‍यता है कि गणेशजी की यह प्रतिमा घर में हो तो जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। इसके अलावा घर में धन-धान्‍य की भी वर्षा होती है।

घर में लगाएं ऐसी गणेश प्रतिमा

घर में गणेश जी की कभी भी ऐसे प्रतिमा नहीं लगानी चाहिए जिसमें भगवान गणेशजी खड़े हुए हों। बैठे गणेशजी घर में सुख समृद्धि और सफलता लेकर आते हैं।

मुख्य द्वार के लिए

घर के मुख्य द्वार पर गणेशजी की पीठ मिलती हुई प्रतिमा लगाने से वास्तु दोष खत्म होता है। वास्तु के अनुसार घर के जिस भाग पर वास्तुदोष का असर हो उस स्थान पर घी और सिंदूर के मिश्रण से दीवार पर स्वास्तिक बनाने से वास्तुदोष का प्रभाव कम होता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-If you want to have Ganeshji in your home then choose his form according to your wishes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: if you want to have ganeshji in your home then choose his form according to your wishes, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved