दूध को चंद्रमा और शांति का प्रतीक माना गया है। प्राचीन तांत्रिक ग्रंथों
में बताए गए दूध के ऐसे ही टोने-टोटकों के बारे में जिन्हें करते ही असर
दिखता है और आपकी समस्या तुंरत दूर होने लगती हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नजर दूर
करने तथा अमीर बनने के लिए रविवार की रात सोते समय 1 गिलास में दूध भरकर
अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। ध्यान रखें, यह दूध फैलना नहीं चाहिए। अगले
दिन सुबह उठने के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर इस दूध को किसी बबूल के
पेड की जड़ में डाल दें। ऐसा हर रविवार रात करें। जिस आदमी पर इस उपाय को
करेंगे, उसकी नजर दूर होगी और उसके सारे काम बनते चले जाएंगे।
अगर कुंडली में कोई भी ग्रह बुरा असर दे रहा है तो सोमवार
के दिन सुबह जल्दी उठें। उसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नान आदि
कर अपने आसपास के शिव मंदिर में जाएं तथा वहां शिवलिंग पर कच्चा दूध
चढ़ाएं। लगातार सात सोमवार तक इस उपाय को करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती
हैं। साथ ही कुंडली में कोई भी ग्रह बुरा असर दे रहा होता है, वो भी टल
जाता है।
योगी, बाबा रामदेव की तरह एकनाथ शिंदे की भी भाग्यरेखा प्रबल है, अप्रैल 2025 से फिर बदलेगा समय!
राशिफल: कैसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का वर्ष के आखिरी महीने का 2रा दिन
यह संकेत बताते हैं कि आपका घर निगेटिव एनर्जी से भरा हुआ है
Daily Horoscope