आज सावन माह की
शिवरात्रि का व्रत किया
जाएगा। प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष
की चतुर्दशी तिथि को भगवान
शिव को समर्पित मास
शिवरात्रि का व्रत किया
जाता है। बता दें
कि त्रयोदशी तिथि आज दोपहर
बाद 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगी,
उसके बाद चतुर्दशी तिथि
लग जाएगी, जो की कल
दोपहर बाद 3 बजकर 51 मिनट तक रहेगी
यानि कि चतुर्दशी तिथि
में रात्रि काल आज ही
पड़ रही है। आज
मास शिवरात्रि का व्रत आज
ही किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आज के दिन भगवान
शंकर की पूजा-अर्चना
का विधान है। आज भगवान
शंकर को बेलपत्र, पुष्प,
धूप-दीप और भोग
चढ़ाने के बाद शिव
मंत्र का जप किया
जाता है। कहते हैं
ऐसा करने से मनचाहे
फल की प्राप्ति होती
है और जीवन में
चल रही सभी समस्याओं
का समाधान भी निकलता है।
तो आइए जानते हैं
सावन शिवरात्रि के दिन किए
जाने वाले विशेष उपायों
के बारे में—
1. अगर
आप चाहते हैं कि आपकी
संतान आपके सभी कामों
में मदद करें और
उनसे आपके रिश्ते बेहतर
बना रहे, तो आज
के दिन शिव जी
को नारियल अर्पित करें। साथ ही भगवान
को सूखे मेवे का
भोग लगाएं।
2. अगर
आपको अपनी पढ़ाई-लिखाई
से संबंधित किसी प्रकार की
परेशानी आ रही है,
तो उस परेशानी से
बाहर निकलने के लिए आज
के दिन स्नान आदि
के बाद आपको शिव
चालीसा का पाठ करना
चाहिए। साथ ही शिवलिंग
पर चंदन का टीका
लगाना चाहिए।
3. अगर
आपको कोई परेशानी है
और आप उसका हल
नहीं निकाल पा रहे हैं
तो अपनी परेशानी का
हल निकालने के लिए आज
के दिन जल में
कुछ बूंद दूध मिलकर
शिवलिंग पर अर्पित करें।
साथ ही 11 बेलपत्र पर चंदन से
ॐ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और
धूप-दीप आदि से
विधिवत शिवलिंग की पूजा करें।
4. अगर
आप अपनी संतान के
भविष्य को लेकर हमेशा
चिंतित रहते हैं या
आप चाहते हैं कि उसे
जीवन में एक बेहतर
मार्ग मिल सके तो
आज के दिन अपनी
संतान के हाथों से
किसी जरूरतमंद को वस्त्र का
दान करवाएं।
5. अगर
आपके किसी सरकारी कार्य
में परेशानियाँ दिन-प्रतिदिन बढ़ती
जा रही हैं,जिसके
कारण आपकी उन्नति नहीं
हो पा रही है
तो आज के दिन
स्नान आदि से निवृत्त
होकर बेलपत्रों पर चंदन से
'ॐ नम: शिवाय' लिखकर
बेलपत्रों की माला बनाएं।
फिर इसे शिवलिंग पर
चढ़ाएं। साथ ही अपने
सरकारी कार्यों में परेशानियों को
दूर करने के लिए
और उन्नति पाने के लिए
दोनों हाथों को जोड़कर भगवान
से विनती करें।
6. अगर
आपको हर छोटी-छोटी
बात पर गुस्सा आता
है, तो अपने गुस्से
को कंट्रोल में रखने के
लिए आज के दिन
शिव मंदिर जाएं और शिव
जी को जौ के
आटे से बनी रोटियों
का भोग लगाएं। अगर
जौ की रोटियां ना
बना सके तो केवल
जौ के दाने चढ़ा
दें।
7. अगर
आपके जीवनसाथी और आपकी माता
की आपस में बिल्कुल
नहीं बनती तो उनके
बीच रिश्ते को बेहतर बनाये
रखने के लिए दोनों
लोगों के कपड़ों में
से एक-एक धागा
निकालकर, उन धागों को
आपस में बांध दें
और मंदिर में चढ़ा दें।
साथ ही मंदिर में
कपूर का दीपक भी
जलाएं और हाथ जोड़कर
दोनों के अच्छे रिश्ते
के लिए प्रार्थना करें।
8. अगर
आप अपनी सफलता के
मार्ग में आ रही
बाधाओं से छुटकारा पाना
चाहते हैं तो आज
के दिन आपको शिव-शंभु के आगे
बैठकर उनके इस मंत्र
का 11 बार जप करना
चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-
शवे भक्ति:शिवे भक्ति:शिवे
भक्तिर्भवे भवे। अन्यथा शरणं
नास्ति त्वमेव शरणं मम्।।
9. अगर
आपको लगता है कि
आपके जीवनसाथी के बिजनेस को
किसी की नजर लग
गई है, जिससे उनके
बिजनेस की गति रूक
गई है, तो आज
के दिन आपको काली
गुंजा के 11 दाने लेकर, उन्हें
भगवान शिव की मूर्ति
या शिवलिंग से स्पर्श कराना
चाहिए। फिर उन दानों
को अपने जीवनसाथी को
देकर उनसे कहें कि
वो इन्हें संभालकर अपने पास रख
लें।
10. अगर
आप अपनी आर्थिक स्थिति
को लेकर परेशान हैं,
आपको आर्थिक रूप से कोई
लाभ नहीं मिल पा
रहा है तो आज
के दिन आपको 3 मुखी
रुद्राक्ष की पूजा करके,
उसे गले में धारण
करना चाहिए। आप चाहें तो
उसका ब्रेसलेट बनवाकर हाथ में भी
धारण कर सकते हैं।
11. अगर
आपकी अपने पड़ोसियों से
बिल्कुल नहीं बनती है
और किसी-किसी बात
पर तो आप लोगों
का झगड़ा भी हो जाता
है तो आज के
दिन आपको उनके घर
के सामने से थोड़ी-सी
मिट्टी लाकर, उस पर रुद्राक्ष
की माला से भगवान
शिव के मंत्र का
5 माला, यानि 540 बार जप करना
चाहिए। इसके बाद उस
मिट्टी को वापस वहीं
रख आएं, जहां से
आप उसे उठाकर लाये
हों।
12. अगर
आप अपने बच्चों का
जीवन खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो आज
के दिन आपको थोड़े-से सफेद फूल
लेकर, उन्हें अपने बच्चों के
हाथ से स्पर्श कराना
चाहिए और उनकी माला
बनाकर भगवान शिव को चढ़ानी
चाहिए।
ऋषि पंचमी: सुहागिन महिलाओं के लिए महत्व रखता है व्रत, जानिये शुभ योग और पूजा का शुभ मुहूर्त
आज का राशिफल: ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का 8 सितम्बर 2024 का दिन
सूर्यदेव को समर्पित है रविवार का दिन, इस तरह करें पूजा, इन उपायों को करने से होता है लाभ
Daily Horoscope