छठ पर्व के अंतिम
दिन आज उगते सूर्य
को अर्घ्य दिया जा रहा
है और देशभर में
प्रमुख नदियों और तालाबों पर
श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ा
है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार
में बहने वाली नदियों के किनारे पर यही दृश्य आज आम तौर पर दिखाई दे रहा है। उगते
सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व सम्पन हो गया है।
देशभर में उत्साह से
मनाया जा रहा छठ
पर्व
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित सहित कई
राज्यों में आज लोक
आस्था का त्योहार 'छठ'
उत्साह के साथ मनाया
जा रहा है। देशभर
से जहां ढलते सूर्य
को अर्घ्य दिए जाने की
तस्वीरें सामने आ रही हैं,
वहीं आज सुबह-सुबह
उगते सूर्य की उपासना भी
की जा रही है।
क्या है धार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ
पूजा के दौरान व्रत
करने वाले श्रद्धालु टोकरी
में प्रसाद सजाते हैं और कमर
तक पानी में खड़े
होकर परिक्रमा करते हैं। सूर्य
देव को अर्घ्य देते हैं। पौराणिक मान्यता
है कि इस व्रत
को करने से संतान
सुख की प्राप्ति होती
है और संतान को
लंबी आयु प्राप्त होती
है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
औंटा मोकामा में शुरु हुआ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान, आस्था-संस्कार टीवी प्रवक्ता राधाकिशोरी ने भक्तों को भाव विभोर किया
ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का शनिवार 9 दिसम्बर 2023 का दिन
आज का राशिफल: तुला राशि वाले रखें हरी वस्तु पास, सिंह राशि को होगी धन हानि
Daily Horoscope