देवों को कभी भी पूजा-आराधना की जा सकती है लेकिन कुछ विशेष मालाओं से
देवों की अर्चना की जाए तो माना जाता है कि वे जल्दीे प्रसन्न होते हैं।
देवों की आराधना के समय इन मालाओं का चयन करना चाहिए-
पूजा के दौरान देवों को मनाने के लिए हाथी दांत की माला गणेशजी की साधना के लिए श्रेष्ठ मानी गई है।
किसी भी तरह की पूजा में लाल चंदन की माला गणेशजी व देवी साधना के लिए उत्तम मानी गई है।
राशिफल: जानिये कैसा रहेगा 12 राशियों का दिन
पंचक काल में होगी नवरात्र की पूजा, घरों मेंं सुबह 11.05 से 12.35 बजे के मध्य घट स्थापना
भौम अमावस्या 21 मार्च को: पितरों के लिए श्राद्ध कर्म करने की परम्परा, नदियों में करना चाहिए स्नान
Daily Horoscope