• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छठ पूजा का 3रा दिन: व्रती महिलाएँ आज शाम को मंत्रों का जप करते हुए डूबते सूर्य को देंगी अर्घ्य

3rd day of Chhath Puja: Fasting women will offer Arghya to the setting sun this evening while chanting mantras - Puja Path in Hindi

लोक आस्था का महापर्व आज देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज छठ पूजा में तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण दिन है। आज शाम को व्रती महिलाएं विशेष मंत्रों का जप करते हुए डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी। छठ पूजा में लोग पूरी श्रृद्धा और आस्था के साथ शामिल होते हैं। छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे व आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। छठ के व्रत में छठी मइया की पूजा की जाती है और सूर्यदेव की उपासना की जाती है। मान्यता है कि जिस मनौती के साथ छठ का व्रत रखा जाता है, छठी मइया उसे जरूर पूर्ण करती हैं।
छठ पूजा प्रमुख रूप से नदी और तालाबों के घाट पर की जाती है। इस दिन व्रती निर्जला व्रत करके शाम के वक्त सूर्य को अर्घ्य देते हैं। पूजा के लिए बांस की टोकरी या फिर सूप में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना और अन्य सामग्री रखी जाती है। इसके साथ लोक गीत गाते हुए छठ पूजा में विशेष मंत्रों का उच्चारण किया जाता है। छठी मइया का ध्यान करते हुए व्रती महिलाएं पानी में खड़े होकर सूर्य देवता को प्रसाद अर्पित करती हैं और डूबते सूर्य को अर्घ्य देती हैं।

छठ पूजा संध्या अर्घ्य देने का समय

हिंदी पंचांग के अनुसार आज शाम को छठ पूजा में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और कल सुबह यानी कि 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। आज सूर्यास्त 5 बजकर 28 मिनट पर होगा। सूर्योदय 8 नवंबर को सुबह 6 बजकर 32 मिनट पर होगा।

अर्घ्य देते समय इस मंत्र का करें जप

तीसरे दिन संध्या अर्घ्य देते समय इन मत्रों का जप करें।

ओम घृणि: सूर्याय नमः

ओम आदित्य भास्कराय नमः

ओम सूर्याय नमः

ओम जपा कुसुम संकाशं: काश्यपेयं महाद्युतिम्, ध्वंतारी सर्व पाप बहना. प्रणतोऽस्मि दिवकरम. सहित

इम मे लोग अज्थेउइ

अर्घ्य देने की विधि

शाम के वक्त सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए तांबे के लोटे का प्रयोग करें। अर्घ्य देते वक्त आपका मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए। तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल चंदन और लाल फूल डाल लें। इसके बाद ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जप करते हुए सूर्य को अर्घ्य दें।

नोट—यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खास खबर डॉट कॉम एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-3rd day of Chhath Puja: Fasting women will offer Arghya to the setting sun this evening while chanting mantras
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 3rd day of chhath puja fasting women will offer arghya to the setting sun this evening while chanting mantras, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved