• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हस्तरेखाओं से जान सकते हैं अपने करियर के बारे में

You can know about your career from palms - Jyotish Nidan in Hindi

अपने कार्य क्षेत्र या घर परिवार में बढ़ते तनाव और कलह और असफलता के चलते अक्सर व्यक्ति ज्योतिषों का सहारा लेता है। ज्योतिष में इन समस्याओं का समाधान भी बताया गया है। विशेष रूप से हस्तरेखा विशेषज्ञ हाथों की लकीरों को देखकर जातकों को उनका भविष्य बताते हैं। हालांकि यह पूरी तरह से सही हो, यह कहना मुश्किल है। आपकी हथेली में रेखाओं को देखकर भी पता लगाया जा सकता है कि किस क्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी और भविष्य उज्ज्वल होगा। या कब तक आपके घर परिवार में सुख शांति का माहौल बनेगा।
आज हम अपने खास खबर डॉट कॉम के पाठकों को इन हस्तरेखाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे यह बताया जा सकता है कि जातक किस क्षेत्र में अपना भविष्य संवारेगा।

दार्शनिक होते हैं ऐसे लोग
जिन लोगों के हाथ की उंगलियां काफी कठोर हों और उनकी गांठें उभरी हुई हों तो ऐसे लोग प्राय: दार्शनकि बन जाते हैं। ऐसे लोगों के हाथ पतले हल्के सांवले रंग के होते हैं और उनमें गांठें स्पष्ट दिखाई देती हैं। माना जाता है कि ऐसे लोग काफी उच्च विचार के होते हैं और इन्हें मोह माया से अधिक सरोकार नहीं होता है।

कविता में हो रुचि

ऐसे जातक जिनकी कविता लेखन में कविता पढऩे में रुचि होती है उनकी उंगलियां लंबी-लंबी होती है। उंगलियों के पोर लंबे और सुस्पष्ट होते हैं। ऐसे जातकों के हाथ पतले-पतले लेकिन देखने में सुंदर होते हैं। इनकी हथेली मुलायम होने के साथ ही सूर्य, चंद्र और शुक्र पर्वत काफी उठे हुए होते हैं। ऐसे लोगों के हाथ में हृदय रेखा आगे चलकर कई शाखाओं में बंट जाए तो यह लेखक के रसिक स्वभाव को दर्शाता है। ऐसे लोग बातें भी बहुत मीठी-मीठी करते हैं।

वकालत में होती है इनकी रुचि
हस्तरेखा के अनुसार जिन जातकों की रुचि वकालत में होती है उनकी हथेलियां काफी चौड़ी होती हैं और उंगलियों का आकार छोटा होता है। इनके बुध और मंगल पर्वत काफी उभरे हुए होते हैं और मस्तिष्क रेखा व जीवन रेखा एकदम अलग-अलग रहती हैं। जिनकी रुचि वकालत में होती है उनके हाथ काफी मांसल और लालिमा लिए होते हैं।

राजनीति में रुचि
जिन जातकों की राजनीति में रुचि होती है उनके हाथों की एक खास पहचान होती है। ऐसे जातकों की हथेली सफेद और हाथ लंबे-लंबे होते हैं। इन जातकों की हथेली में बृहस्पति, सूर्य और बुध पर्वत का सुविकसित होना उसकी खास पहचान माना जाता है। बृहस्पति पर्व की ऊंचाई से मस्तिष्क रेखा का आरंभ होना और नीचे आकर दो भागों में बंट जाना, यह भी राजनीति में रुचि को दर्शाता है। वहीं अगर बात करें छुटभैये राजनेताओं के हाथ की, तो उनके हाथ में बृहस्पति पर्व छोटा होता है और बुध पर्वत भी दबा होता है। मंगल पर्वत पर अनेक महीन रेखाएं होना भी राजनीति में छोटे कद को दर्शाता है।

आलेख में दी गई जानकारियों को लेकर हम यह दावा नहीं करते कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-You can know about your career from palms
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: you can know about your career from palms, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved