• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

त्रिग्रही योग: इन राशि के जातकों को होगा लाभ, क्या आप भी हैं इनमें

Trigrahi Yoga: People of these zodiac signs will be benefited, are you also in it? - Jyotish Nidan in Hindi

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन कर शुभ योग बनाते हैं। जिसका असर मानव जीवन और धरती पर देखने को मिल रहा है। बुध ग्रह 27 फरवरी से कुंभ राशि में हैं। सूर्य और शनि पहले से ही कुंभ राशि में विराजमान थे। ऐसे में बुध के कुंभ राशि में आने से तीन ग्रहों की युति बनने से त्रिग्रही योग बना है। कुंभ राशि में 30 साल बाद त्रिग्रही योग बना है। जिसका असर सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए त्रिग्रही योग शुभ और फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां...

वृष राशि
त्रिग्रही योग बनने से वृष राशि वालों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत हो सकती है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से कर्म के आधार पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको कार्य-व्यवसाय में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें इस अवधि में नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है। उन्हें बस कोशिश करते रहना है। साथ ही नौकरीपेशा जातकों की पदोन्नति के भी योग हैं। आपको जूनियर और सीनियर का सहयोग भी मिलेगा। वहीं व्यापार से जुड़े जातकों को इस समय अच्छा मुनाफा हो सकता है। आय में वृद्धि के योग हैं।

मकर राशि
त्रिग्रही योग आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह योग आपकी गोचर कुंडली के दूसरे भाव में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। जिन लोगों के साथ आप बातचीत करेंगे वे आपकी ओर आकर्षित होंगे। इसका मतलब है कि आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स में मजबूती देखने को मिलेगी। व्यापारी वर्ग को उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों का भी सहयोग मिलेगा।

मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग आर्थिक रूप से अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से 11वें भाव में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए साधन भी बन सकते हैं। इस अवधि में आपके वेतन में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

आलेख में दी गई जानकारियों को लेकर हम यह दावा नहीं करते कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Trigrahi Yoga: People of these zodiac signs will be benefited, are you also in it?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: trigrahi yoga people of these zodiac signs will be benefited, are you also in it?, astrology in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

जीवन मंत्र

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved