पंचांग के अनुसार आज शुक्रवार, 09 अगस्त 2024 के दिन सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रहेगी। आज हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा। साथ ही सिद्ध और साध्य योग भी रहेगा। आज चंद्रमा का संचार कन्या राशि पर होगा।
ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार, आज वृषभ वालों को किस्मत का साथ मिलेगा। तुला के लिए दिन सामान्य रहेगा। वहीं धनु वालों को धन लाभ हो सकता है। ज्योतिषी से आज का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें आज का राशिफल—
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेष
आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. आय के नए स्रोत सामने आएंगे. ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से होगा. जीवनसाथी आपकी तारीफ करेंगे और इससे आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी. आपके धन-संपत्ति में वृद्धि होगी लेकिन खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे. खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे. अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा. कई सालों से नहीं बिक रही जमीन आज अच्छे रेट में बिकेगी. कुल मिलाकर आज का दिन बेहतर रहने वाला है.
वृषभ
आज आपका सोचा हुआ काम पूरा होगा. आसपास के लोगों से सहयोग मिल सकता है. माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. आप कोई नया काम शुरू करने का मन बनाएंगे. इससे आपको फायदा भी जरूर होगा. रोजमर्रा के काम समय पर पूरे होंगे. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं. आपके काम से जीवनसाथी प्रसन्न होंगे. ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है.
मिथुन
आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. आपको करियर में आपको सफलता मिलने के योग बन रहा है. अपने काम को टालने से बचें. समय से काम पूरा कर लेना बेहतर रहेगा. सीनियर्स आपके काम से खुश होंगे और स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. आध्यात्म के प्रति आपका रुझान अधिक रहेगा. आप जिस किसी काम को करने का प्रयास करेंगे, उस काम में आपको अच्छी कामयाबी मिलेगी. छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है.
कर्क
आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. सोचा हुआ हर काम समय पर पूरा हो जाएगा. पैसे कमाने के लिए नए मौके मिलेंगे. रचनात्मक काम में लगे लोगों को बड़ी सफलता मिलेगी. जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. साथ ही आप उनकी इच्छा को पूरी करने की कोशिश करेंगे. दोस्तों के साथ दोस्ती और मजबूत होगी, उनसे मिलकर आपको किसी काम में फायदा भी होगा. स्टूडेंट्स के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है. आपकी सफलता सुनिश्चित होगी.
सिंह
आज जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सफल होंगे. घर के लिए कुछ नया सामान खरीदने का मन बनाएंगे. जीवन में आगे बढ़ने के नए रास्ते खुलेंगे. इस राशि के कारोबारियों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं, अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो तरक्की के कई नए रास्ते खुले नजर आएंगे. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है. आपको किसी समस्या को सुलझाने का तुरंत रास्ता मिलेगा.
कन्या
आज आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल होंगे. परिवार के लोग आपसे खुश होंगे. ऑफिस का कोई खास काम आज आपको मिलेगा. बच्चे पढ़ाई-लिखाई में कम ध्यान देंगे. आपको मेहनत करने की जरूरत है. वहीं कारोबारियों को काम में फायदा होगा. आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ ख़ुशी के पल व्यतीत करेंगे. रिश्ते में बेहतर तालमेल बना रहेगा. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर विचार करेंगे. लवमेट्स घूमने का प्लान बनाएंगे.
तुला
आज का दिन आपके लिए अच्छा है. आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी. लेकिन ऑफिस में काम का बोझ अधिक हो सकता है, हालांकि आप किसी काम के लिए जितना ज्यादा प्रयास करेंगे, काम उतना ही बेहतर तरीके से होगा. किसी अनुभवी की राय आपके लिए बेहतर साबित होगी. जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को लेकर आप ज्यादा ही भावुक हो सकते हैं. कारोबार में फायदा होने के योग बन रहा है, लेकिन आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल बनाकर रखना चाहिए. कुछ निजी कार्यों को पूरा करने का मन बनाएंगे.
वृश्चिक
आज आपका ध्यान सामाजिक कामकाज में लगा रहेगा. किसी मामले में आप भावुक हो सकते हैं. जरूरी काम में दोस्तों और भाईयों का सहयोग मिलेगा. जीवन में तरक्की मिलने से परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है. आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे. आपको दूसरे लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है. कुछ नया काम करने की सोच सकते हैं. किसी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में रहेगा.
धनु
आज घर में किसी बड़े की सलाह लेकर ही आपको कोई कदम उठाना चाहिए. बच्चों के साथ आज मनोरंजक समय व्यतीत करेंगे. काम-काज ज्यादा होने से आज आप पूरे दिन व्यस्त रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. सफलता हासिल करने के लिए थोड़ी और मेहनत करने की आवश्यकता है. किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से आपको बचना चाहिए. बहुत से लोग आपके लिए मददगार साबित होंगे. आप अपनी जीवनशैली में बदलाव करेंगे. इससे आपको फायदा होगा.
मकर
आज आपको अचानक धन लाभ होगा. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिलेगी. पैसों के मामले में उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे. आप कोई नई चीज सीखेंगे. दूसरे लोगों की सलाह आज फायदेमंद होगी. नए दोस्तों से मुलाकात फायदा दिलाएगी. जीवनसाथी को कुछ गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं. व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी. कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा रहने वाला है.
कुंभ
आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपका कॉन्टैक्ट होगा. पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा आपके अधूरे काम आज पूरे हो जाएंगे. अपने व्यक्तित्व के दम पर आप कुछ लोगों को अपने फेवर में कर लेंगे, जिसका आपको पूरा फायदा मिलेगा. काम में एकाग्रता बनी रहने के कारण आपको सफलता भी मिलेगी. जीवन में आप लगातार आगे बढ़ते जाएंगे. धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी.
मीन
आज पहले किए गए किसी काम से आपको फायदा होगा. कोई पुराना मित्र अचानक आपसे मिल सकता है. किस्मत का साथ बना रहेगा. कुछ खास लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक रहेगी. आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. आपका सोचा हुआ काम अचानक पूरा हो जाएगा. आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा. दोस्तों की मदद से आपकी कोई प्लानिंग सक्सेस होगी. कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं. लवमेट्स आज आपको सरप्राइस दे सकते हैं.
ऋषि पंचमी: सुहागिन महिलाओं के लिए महत्व रखता है व्रत, जानिये शुभ योग और पूजा का शुभ मुहूर्त
आज का राशिफल: ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का 8 सितम्बर 2024 का दिन
सूर्यदेव को समर्पित है रविवार का दिन, इस तरह करें पूजा, इन उपायों को करने से होता है लाभ
Daily Horoscope