मेष
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपके बिजनेस की
कुछ योजनाएं गति पकड़ सकती
है। विदेशों में रह रहे
किसी परिजन से आपको फोन
कॉल के जरिए कोई
शुभ सूचना सुनने को मिल सकती
है। ससुराल पक्ष की किसी
व्यक्ति को यदि धन
दिया था, तो वह
आपको वापस मिल सकता
है।
वृषभ
आज का दिन आपके
लिए व्यस्तता भरा रहने वाला
है। आप अपने बिजनेस
में कुछ बड़े बदलाव
कर सकते हैं, जो
आपके लिए अच्छे रहेंगे।
आपको अपनी संतान से
किसी किए हुए वादे
को पूरा करना होगा
और आप किसी पिकनिक
आदि पर जाने की
योजना बना सकते हैं।
आप यदि किसी बैंक,
व्यक्ति, संस्था आदि से धन
उधार लेने के लिए
सोच रहे थे, तो
वह भी आपको आसानी
से मिल जाएगा। आपका
कोई गुप्त राज परिवार के
सदस्यों के सामने आ
सकता है। जीवनसाथी का
सहयोग और सानिध्य आपको
भरपूर मात्रा में मिलेगा।
मिथुन
आज का दिन आपके
लिए एक के बाद
एक खुशखबरी लेकर आने वाला
है। आप नौकरी के
साथ-साथ यदि किसी
पार्टटाइम कार्य को करने की
योजना बना रहे थे,
तो उसके लिए वह
समय निकलने में कामयाब रहेंगे।
आप किसी नई प्रॉपर्टी
की खरीदारी की योजना बन
सकते है, जिसमें आपको
जीवनसाथी का पूरा साथ
मिलेगा। जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में
प्रमोशन मिल सकता है,
लेकिन आपको कुछ कामों
को प्राथमिकता देनी होगी, तभी
वह पूरे हो सकते
हैं। आप अपने मनमाने
व्यवहार के कारण कामों
में कुछ गलती कर
सकते हैं।
कर्क
आज का दिन आपके
लिए परोपकार के कार्य से
जुड़कर नाम कमाने के
लिए रहेगा। आपके घर किसी
अतिथि का आगमन हो
सकता है और धार्मिक
कार्यक्रमों में भी आप
पूरा ध्यान लगाएंगे, लेकिन आप अपने व्यवसाय
में कोई बड़ा निर्णय
ले सकते हैं, जो
आप अपने पिताजी से
पूछ कर ले, तो
आपके लिए अच्छा रहेगा।
किसी कानूनी मामले में आपको सावधान
रहने की आवश्यकता है,
नहीं तो विरोधी आपके
खिलाफ कोई षड्यंत्र रच
सकते हैं। आपको अपने
कीमती सामानों की सुरक्षा करनी
होगी, नहीं तो उनके
खोने व चोरी होने
का भय सता रहा
है।
सिंह
यदि आपके बिजनेस में
कोई डील फाइनल होने
वाली थी, तो वह
फाइनल होते-होते रह
सकती हैं, जो आपको
परेशान करेगी। आपको अपने किसी
विरोधी की बातों में
आने से बचना होगा।
संतान पक्ष की ओर
से आपको कोई खुशखबरी
सुनने को मिल सकती
हैं। आप अपने लंबे
समय से रुके हुए
कामों को आसानी से
पूरा कर पाएंगे।
कन्या
आपकी कोई गुप्त बात
जीवनसाथी के सामने उजागर
हो सकती है। वैवाहिक
जीवन में कुछ अवरोध
उत्पन्न हो सकते हैं,
जो परिवार में बड़े सदस्यों
की मदद से आसानी
से दूर हो पाएंगे।
आप किसी से कोई
वादा ना करें, नहीं
तो आपको उसे पूरा
करने में समस्या होगी।
आप यदि धन का
लेनदेन करें, तो उसे पूरी
लिखापढ़ी करके करें, नहीं
तो बाद में आपको
झूठा साबित किया जा सकता
है।
तुला
विद्यार्थियों को शिक्षा में
आ रही समस्याओं को
लेकर अपने सीनियर से
बातचीत करनी होगी। विदेशों
से व्यापार कर रहे लोगों
को आज सावधान रहने
की आवश्यकता है। आप अपने
घर की साफ-सफाई
आदि पर पूरा ध्यान
देंगे, जिसके लिए आप कुछ
वस्तुओं की खरीदारी भी
कर सकते हैं।
वृश्चिक
जो जातक सामाजिक क्षेत्रों
से जुड़े हैं, उनके जन
समर्थन में इजाफा होगा
और आपकी धार्मिक कार्यों
के प्रति आस्था बढ़ेगी, लेकिन आपको परिवार में
किसी सदस्य के स्वास्थ्य की
चिंता सता सकती है।
आपकी अपनी माता जी
से किसी बात को
लेकर खटपट हो सकती
है, जिसके बाद वह आपसे
नाराज हो सकते हैं।
आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश
करनी होगी। प्रेम जीवन जी रहे
लोगों को साथी की
ओर से कोई खुशखबरी
सुनने को मिल सकती
है।
धनु
परिवार में लोग आपकी
बातों का पूरा मान
रखेंगे, लेकिन आपको किसी सदस्य
की कोई बात बुरी
लग सकती है, लेकिन
फिर भी आप उनसे
कुछ नहीं कहेंगे। यदि
बिजनेस में आपका लंबे
समय से कुछ धन
फंसा हुआ था, तो
वह भी आपको प्राप्त
हो सकता है, जो
आपकी खुशी का कारण
बनेगा।
मकर
आपको अपने विरोधियों से
सावधान रहने की आवश्यकता
है। पिताजी की कोई पुरानी
कान से संबंधित समस्या
फिर से उभर सकती
हैं। आपको संतान के
मन में चल रही
उलझनों को जानने की
कोशिश करनी होगी और
आपको कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों
से किसी काम को
लेकर मदद लेनी पड़
सकती है। आप अपने
धन का कुछ हिस्सा
किसी योजना में भी लगा
सकते हैं।
कुंभ
आप अपने भाईयों से
यदि कोई धन संबंधित
मदद मांगेंगे, तो वह भी
आपको आसानी से मिल जाएगी।
आप अपने मन में
चल रही किसी बात
को लेकर परेशान रहेंगे,
जिसका समाधान आप अपने जीवनसाथी
से बातचीत करके निकाल सकते
हैं, जो लोग अविवाहित
हैं, उनके जीवन में
कुछ उथल-पुथल रहेगी,
क्योंकि उनकी आज किसी
से मुलाकात होगी।
मीन
आज का दिन आपके लिए
खुशियों की सौगात लेकर
आएगा, क्योंकि संतान को यदि आपने
कुछ जिम्मेदारी दी, तो वह
उन्हें समय से पूरी
करेगी, लेकिन परिवार में किसी सदस्य
को लेकर कोई महत्वपूर्ण
निर्णय लेना पड़ सकता
है। आपको अपने मन
में चल रही बातों
को अपने अपने माता-पिता से शेयर
करना होगा ताकि आपको
उनका समाधान मिल सके। आपके
सामने कुछ शत्रु मित्रों
के रूप में हो
सकते हैं।
धूम धाम से हुआ बरसाने की लाडली का स्वागत, श्री कृष्ण बलराम मंदिर में राधाष्टमी की धूम
बुधवार के दिन जरूर करने चाहिए यह काम, गजानन होते हैं प्रसन्न, मिलता है प्रभु का आशीर्वाद
आज का राशिफल: तुला, मिथुन और कर्क को मिलेगा भाग्य का साथ, शेष का ऐसा बीतेगा दिन
Daily Horoscope